Advertisement

GPAT Exam 2019: 28 जनवरी सोमवार को होगा जीपैट एग्जाम 2019 @ntagpat.nic.in.

GPAT Exam 2019: जीपैट एट्रेंस एग्जाम का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से 28 जनवरी को देश भर के कई सेंटरों पर किया जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए विभाग ने कुछ गाइडलाइन जारी की है जिसे एग्जाम से पहले जान लेना जरूरी है.

Advertisement
GPAT 2020 Schedule Released
  • January 27, 2019 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. GPAT Exam 2019: ग्रैजुएट फॉरमेंसी एप्टीट्यूड(GPAT) टेस्ट कल यानि 28 जनवरी को होगा. इस परीक्षा में देश भर से हजारों अभ्यार्थी शामिल होंगे. जीपैट एंट्रेंस टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा के लिए जिन अभ्यार्थियों ने फार्म भरा था वो विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ntagpat.nic.in. पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए विभाग ने कुछ गाइडलाइन जारी किया है.

जीपैट एग्जाम 3 घंटे के लिए होगा. यह परीक्षा देश भर में हर वर्ष आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वालें अभ्यार्थियों को देश के विभिन्न फॉर्मेंसी स्कूलों में प्रवेश मिलता है. जीपैट द्वारा कराए जाने वाले इस एग्जाम को सभी एआईसीटीई(AICTE) स्कूल मानते हैं. अभ्यार्थियों के प्रवेश उनकी रैंक के आधार पर होता है.

GPAT Exam 2019: Instructions before appearing for examinations

Admit card: परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर आएं. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यार्थी को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा अपने साथ एक सरकारी आईडी प्रुफ जैसे- डीएल,आधार कार्ड, या पैन कार्ड साथ लेकर आएं.

Prohibited Items: परीक्षा हाल में अपने साथ मोबाइल, फोन और इलेक्ट्रानिक डीवाइस साथ लेकर न आएं. अगर किसी भी अभ्यार्थी के पास इस तरह की वस्तुएं मिलती है तो उसे एग्जाम सेंटर से बाहर निकाल दिया जाएगा.

Examination Venue: परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट या 1 घंटे पहले अभ्यार्थियों को सेंटर पर पहुंचना है. इसलिए अभी से एग्जाम सेंटर का एड्रेस चेक कर ले ताकि एग्जाम सेंटर पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामाना न करने पड़े.

Revision: जीपैट एग्जाम में अगर आप भी शामिल हो रहे हैं तो टेस्ट के एक दिन पहले पूरे सिलैबस का रिवीजन न करें. ऐसा करने से आपके अंदर कंम्यूजन हो सकता है.

Now New Topic: परीक्षा वाली रात में नए टॉपिक को न पढ़ें क्योंकि नए टॉपिक पढ़ने से कन्फ्यूजन के साथ आपके ऊपर प्रेशर भी बढ़ेगा. ऐसे में बेहतर होगा की आप उन टॉपिक को ज्यादा पढ़े जिनपर आपकी पकड़ मजबूत है.

Stay Positive: एक्जाम के दौरान पॉजीटिव फील करें. परीक्षा से एक दिन पहले परिवार वालों के साथ समय व्यतीत करें. ऐसा करने से आप खुश रहेंगे और एग्जाम में बेहतर कर सकेंगें. एग्जाम से पहले रात में भरपूर नीद लें ताकि परीक्षा में तरोतजा रहें.

BPSC 30th Judicial Service Pre Result 2018: बिहार बीपीएससी 30वां न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 रिजल्ट घोषित @ bpsc.bih.nic.in

NEET 2019 Admit Card: नीट टेस्ट 2019 परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, एग्जाम डेट, जानें अहम जानकारियां

Tags

Advertisement