Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • GPAT 2020 Schedule Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया ग्रेजुएट फार्मेसी टेस्ट जीपीएट 2020 शेड्यूल, यहां जानें पूरी डीटेल्स

GPAT 2020 Schedule Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया ग्रेजुएट फार्मेसी टेस्ट जीपीएट 2020 शेड्यूल, यहां जानें पूरी डीटेल्स

GPAT 2020 Schedule Released: नेशनल टेस्टिंग अगले जीपीएटी 2020 परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी 2020 को होगा. एनटीए ने इस संबंध में जीपीएट 2020 शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर से शुरू होंगे. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों के देशभर के 800 से ज्यादा संस्थानों में एम.फार्मा के पाठ्यक्रम में दाखिला दिया जाता है.

Advertisement
GPAT 2020 Schedule Released
  • August 23, 2019 5:01 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. GPAT 2020 Schedule Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी टेस्ट GPAT 2020 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली जीपैट 2020 परीक्षा 24 जनवरी को एनटीए की ओर से आयोजित की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 1 नवंबर, 2019 से परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू कर सकते हैं. एनटीए द्वारा हाल ही में जारी एक आधिकारिक नोटिस के माध्यम से घोषणा की गई है. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों के देशभर के 800 से ज्यादा संस्थानों में एम.फार्मा के पाठ्यक्रम में दाखिला दिया जाता है. उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर इस संबध में अधिक जानकारी ले सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जीपीएटी 2020 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार जीपीएटी 2020 के लिए आवेदन करने से पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें. जीपीएट 2020 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास फार्मेसी की बैच्लर डिग्री होना आवश्यक है. इसके जो उम्मीदवार फार्मेसी की बैच्लर डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी जीपीएटी 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीटों की बात करें तो इसमें करीब 40 हजार से ज्यादा सीटें हैं, जिनमें से 15% एससी, 7.5% एसटी और 27% सीटें ओबीसी- एनसीएल के लिए आरक्षित हैं. इनमें से हर कैटगरी में 5% सीटें दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. उम्मीदवारों को यह भी पता होना चाहिए कि MCQ फॉर्म में कुल 125 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है.

जीपीएट 2020 महत्वपूर्ण तारीख

  • रजिस्ट्रेश करने की आरंभ तारीख- 01 नवंबर 2019
  • रजिस्ट्रेश करने की आखिरी तारीख- 30 नवंबर 2019
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 24 दिसंबर 2019
  • जीपीएटी 2020 परीक्षा की तारीख- 24 जनवरी 2020
  • जीपीएटी 2020 रिजल्ट तारीख- 3 फरवरी 2020

जीपीएट 2020 आवेदन फीस

महिलाओं के लिए
जनरल/ओबीसी एनसीएल- 700 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग- 700 रुपये

पुरुषों के लिए
जनरल/ओबीसी एनसीएल- 1400 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग- 700 रुपये

GPAT 2020 का शेड्यूल जारी करने के साथ, NTA ने CBT (कंप्यूटर-आधारित परीक्षण) अभ्यास केंद्रों के लिए भी घोषणा की है. NTA ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट प्रणाली के साथ उम्मीदवारों को परिचित करने के लिए देशभर में विभिन्न परीक्षण अभ्यास केंद्र स्थापित किए हैं. यह सुविधा 1 सितंबर, 2019 से मुफ्त उपलब्ध है और उम्मीदवारों के पास प्रत्येक शनिवार और रविवार को अभ्यास सत्र हो सकते हैं. GPAT 2020 में प्रदर्शित होने से पहले मॉक टेस्ट का अनुभव करने के लिए उम्मीदवारों को nta.ac.in पर पंजीकरण करना होगा.

UPPSC CES 2013 Result Declared: यूपीपीएससी ने जारी किए संयुक्त इंजीनियरिंग सर्विस परिणाम 2013, www.uppsc.up.nic.in पर करें चेक

NEET 2020 Exam Date: नीट एमबीबीएस और बीडीएस एंट्रेंस एग्जाम 3 मई को होगा आयोजित, यहां देखें पूरा शेड्यूल ntaneet.nic.in

Tags

Advertisement