नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि इन दिनों कई विभिन्न संस्थानों में वैकेंसी के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। ये भर्तियां अलग-अलग जगहों के लिए निकली हैं। जिनके लिए इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। […]
नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि इन दिनों कई विभिन्न संस्थानों में वैकेंसी के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। ये भर्तियां अलग-अलग जगहों के लिए निकली हैं। जिनके लिए इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इनके डिटेल्स आपको संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर दिए नोटिस द्वारा मिल सकती है। इसके लिए आप यहां से संक्षिप्त में जानकारी ले सकते हैं।
दरअसल, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से 118 ग्रुप ए बी और सी पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अप्रैल 2024 निर्धारित है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा।
इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग हैं। इसके अंतर्गत सेक्रेटरी, एकाउंटेंट, ट्रांसलेशन ऑफिसर जैसे तमाम पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये ग्रुप ए के लिए और 800 रुपये ग्रुप बी व सी के आवेदन शुल्क देना होगा।
इसके अलावा ओडिशा सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से लेक्चरर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की गई है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की मदद से कुल 786 पदों पर भर्ती होनी है। ऐसे में एसएसबी ओडिशा के लेक्चरर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल 2024 निर्धारित है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसएसबी, ओडिशा की ऑफिशियल साइट ssbodisha.ac.in पर जाना होगा।
इस भर्ती अभियान के तहत चयन प्रक्रिया सेलेक्शन करियर ऐस्सेमेंट, वीवा वॉयस और लिखित परीक्षा द्वारा होगा। जबकि उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं अगर बात करें आवश्यक योग्यता की तो उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स किया होना जरुरी है। उम्मीदवारों की उम्र 21 से 42 साल होनी चाहिए।
उत्तराखंड सहकारी बैंक की तरफ से निकाली गई भर्ती के तहत उम्मीदवारों से 233 पदों पर आवेदन की मांग की गई है। इनमें क्लर्क/कैशियर और जूनियर ब्रांच मैनेजर के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक की ऑफिशियल साइट cooperative.uk.gov.in पर जाना होगा।
बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन 1 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2024 निर्धारित है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पदों के मुताबिक अलग-अलग हैं। ये भर्तियां उत्तराखंड कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूशनल सर्विसेस बोर्ड, देहरादून की तरफ से निकाली गई हैं।
वहीं बिहार हेल्थ सोसाइटी की तरफ से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए 1 अप्रैल 2024 से आवेदन शुरू होंगे, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2024 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्टेट हेल्थ सोसायटी, बिहार की आधिकारिक साइट shs.bihar.gov.in पर जाना होगा।
इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बीएससी नर्सिंग की डिग्री लिया होना और साथ ही सीसीएच भी पूरा किया होना आवश्यक है। उम्मीदवार की उम्र 21 से 42 साल होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने हेतु आवेदक को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को 32,000 रुपये फिक्स सैलरी मिलती है। इसके अलावा 8000 रुपये तक परफॉर्मेंस लिंक्ड मिलता है।