नई दिल्ली. ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs, MEA) में इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर सामने आया है। केन्द्रीय मंत्रालय ने भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एमईए इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरूआत की गई है। बता दें कि MEA Internship 2022 का ये पहला सत्र है जिसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों को आम जन में विदेश नीति की समझ विकसित करने का काम करना होगा।
एमईए में इंटर्नशिप internship के लिए कुल 75 वैकेंसी जारी कई गई हैं। एक से तीन महीने तक की इंटर्नशिप के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी मिलेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विदेश मंत्रालय के ऑफिशियल पोर्टल internship.mea.gov.in पर जाकर 15 फरवरी 2022 से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
MEA इंटर्नशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। सबसे पहले प्राप्त आवेदनों में से योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर उनके नामों की लिस्ट 18 फरवरी को पोर्टल पर जारी की जाएगी। इसके बाद उन्हें 22 से 24 फरवरी के बीच साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट 28 फरवरी 2022 को घोषित की जाएगी।
इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य संस्थान से ग्रेजुएट पास किया हो। इसके अलावा फाइनल ईयर के वे स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें डिग्री पूरी करने के लिए इंटर्नशिप की अनिवार्यता होती है। बात करें आयु सीमा की तो उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी के…
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो आजकल वायरल हो रहा है। इस…
बिहार के सुपौल जिले की फैमिली कोर्ट ने सोमवार, 16 दिसंबर को फेमस सिंगर उदित…
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि आज तक मैं किसी भी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन…
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…