नई दिल्ली. Google Recruitment 2019: गूगल में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर हैं. दरअसल गूगल 38,00 पदों पर भर्तियां कर रहा है. ये भर्तियां इन-हाउस और कस्टमर केयर सपोर्ट के लिए जाएंगी. गूगल में भर्तियों की जानकारी गूगल ऑपरेशन सेंटर के वाइस प्रेसिडेंट टोरी डिकरसन ने शुक्रवार को दिया. टोरी डिकरसन की मानें तो गूगल 38,00 पदों पर नियुक्तियां करेगा. नियुक्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे.
गूगल थर्ड पार्टी और अस्थायी कर्मचारियों को नौकरी पर रखता है जिसकी वजह से गूगल की काफी अलोचना भी हो रही थी. अलोचनाओं से त्रस्त आकर गूगल न्यू हायरिंग कर रहा है. हालांकि कंपनी द्वारा कॉल्स आंसर करना, प्रॉडक्ट, और कैंपेन सेट-अप जैसे कामों के लिए थर्ड कंपी की मदद लेगी.
टोरी डिकरसन ने ये भी कहा कि अगले वर्ष यानी कि 2020 तक गूगल अमेरिका के मिसिसिपी में एक ऑपरेशन सेंटर खोलेगा. इस ऑपरेशन सेंटर का मुख्य मकसद भारत और फिलीपींस में अपनी पकड़ मजबूत करना होगा. टोरी डिकरसन ने कहा कि इस ऑपरेशन सेंटर में भी अगले वर्ष 48,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
also read: NTA NEET UG 2020: एनटीए नीट यूजी 2020 एडमिशन को लेकर ऑल इंडिया कोटा अपडेट @ ntaneet
टोरी डिकरसन की मानें तो गूगल में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को इंडस्ट्री के हिसाब से सैलरी दी जाएगी और उसी हिसाब से उनको लाभ मिलेगा जैसा कंपनी का रुल हैं. चयनित होने वाले कर्मचारियों को 3 हफ्ते की पेड लीव और 22 हफ्ते का पैटर्ननिटी लीव दिया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों को मेडिकल और डेंटल सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले…
अतुल सुभाष के तीन ससुराल वाले पुलिस के हिरासत में हैं. वहीं इनमें अतुल की…
बांग्लादेश चीन से लड़ाकू विमान और अटैक हेलिकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रहा है। इन…
एक देश एक चुनाव विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश हो गया और जेपीसी को…
SC में दाखिल जनहित याचिका में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक…
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…