नई दिल्ली : नौकरी से रिटायर होने के बाद अगर आप अपने कामकाजी जीवन को मिस कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो ने खास तौर पर रिटायर लोगों के लिए वैकेंसी निकाली है। हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी नौकरी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट delhimetrorail.com पर इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। वहीं, आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2024 है।
दिल्ली मेट्रो में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती की जाएगी। दिल्ली मेट्रो में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बी.ई/बी.टेक (सिविल) और समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
डीएमआरसी द्वारा इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन के बाद मैनेजर पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 87,800 रुपये वेतन दिया जाएगा। वहीं असिस्टेंट मैनेजर को 68,300 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी।
दिल्ली मेट्रो मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के 03 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। यह पद रिटायरमेंट कॉन्ट्रेक्चुअल बेस पर भरे जा रहे हैं। जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 55 वर्ष और अधिकतम 62 वर्ष तय की गई है। अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशनसे चेक कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें
दिल्ली मेट्रो की इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। नोटिफिकेशन में ही आवेदन फॉर्म मौजूद है। जिसे ध्यान से भरने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ DMRC को स्पीड पोस्ट के जरिए आखिरी तारीख तक भेजना होगा।
जनरल मैनेजर/प्रोजेक्ट (HR), दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिज लेन, बारहखंबा रोड, नई दिल्ली।” भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
DMRC Recruitment 2024 Notification PDF
यह भी पढ़ें :-
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किस तेज गेंदबाज पर भारत को भरोसा, सर्वे में लोगों ने बता दिया
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…
बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।…
वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जहां हैदराबाद के एक…
बिहार के हाजीपुर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर राजद विधायक मुकेश…