Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IIT दिल्ली के छात्रों के लिए खुशखबरी, AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू हुआ

IIT दिल्ली के छात्रों के लिए खुशखबरी, AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू हुआ

IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको बता दें कि यह प्रोग्राम कामकाजी पेशेवरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अत्याधुनिक तकनीकों में दक्षता प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।

Advertisement
IIT-Delhi
  • December 24, 2024 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 hours ago

नई दिल्ली : IIT दिल्ली एआई पर एक खास कोर्स शुरू करने जा रहा है। दरअसल, आईआईटी संस्थान ने अपने सतत शिक्षा कार्यक्रम के तहत जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आज हम आपको आईआईटी के इस नए कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

नया एआई कोर्स

आईआईटी ने जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको बता दें कि यह प्रोग्राम कामकाजी पेशेवरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अत्याधुनिक तकनीकों में दक्षता प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। दरअसल, इस प्रोग्राम का उद्देश्य जीपीटी, बर्ट और टी5 जैसे बड़े भाषा मॉडल (LLM ) पर आधारित है। साथ ही, प्रतिभागी इस कोर्स में विजन-लैंग्वेज मॉडल (VLM ), रीइनफोर्समेंट लर्निंग विद ह्यूमन फीडबैक (RLHF) और एथिकल एआई प्रैक्टिस जैसे नवीनतम डोमेन के बारे में पढ़ेंगे।

6 मॉड्यूल में बांटा गया

जानकारी के अनुसार, इस कोर्स को छह प्रमुख मॉड्यूल में बांटा गया है, जिसमें मशीन लर्निंग (ML ), नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP), टेक्स्ट और विज़न के लिए जनरेटिव एआई और रिस्पॉन्सिबल एआई के गणितीय आधार शामिल हैं। इसके अलावा, कोर्स के दौरान प्रतिभागी पायथन, न्यूमपी, पांडा, पायटॉर्च और टेंसरफ्लो जैसे लोकप्रिय टूल का उपयोग करना सीखेंगे। एनएलपी एप्लीकेशन में एनएलटीके और स्पैसी जैसे फ्रेमवर्क का उपयोग भी सिखाया जाएगा।

केस स्टडी होगा फायदेमंद

बता दें कि कामकाजी पेशेवरों के लिए बनाया गया यह प्रोग्राम डायरेक्ट-टू-डिवाइस (डी2डी) फॉर्मेट में लाइव ऑनलाइन सेशन प्रदान करता है। इनमें केस स्टडी, प्रोजेक्ट और असाइनमेंट शामिल हैं, ताकि प्रतिभागी व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को आईआईटी दिल्ली में एक दिवसीय कैंपस इमर्शन का अनुभव भी मिलेगा। यह सेशन व्यक्तिगत बातचीत और विशेष शैक्षणिक अवसर प्रदान करेगा।

कैसे करें आवेदन

इस प्रोग्राम के लिए आवेदन 11 फरवरी 2025 तक खुले हैं। कोर्स की कुल फीस 1.69 लाख रुपये (प्लस टैक्स) है। आवेदन शुल्क 1,180 रुपये है। इसकी क्लास 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। माना जा रहा है कि आईआईटी दिल्ली का यह प्रोग्राम एआई के प्रति उत्साही और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें :-

राजस्थान में निकली सरकारी नौकरी की भर्ती,जेल प्रहरी के 803 पदों पर करें आवेदन

Look Back 2024 : इस साल Startups ने शेयर बाजार में मचाई धूम, 29,000 करोड़ रुपये जुटाए

चेतना को बोरवेल से बहार निकालने में प्रशासन फेल, पाइलिंग मशीन मांगवाने की तैयारी

क्रिसमस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवाइजरी, रूट किये गए डायवर्ट

Look Back 2024 : लीप ईयर से ज्यादा 2024 बना पेपर लीक ईयर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के घर गूंजी किलकारी, बने बेटे के पिता

राहुल गांधी पहुंचे सब्जी मंडी, बोले 40 रुपये किलो वाला लहसुन 400 रुपये में बिक रहा, सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही

Tags

IIT delhi
Advertisement