Good News for Students: इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, अब मिलेगा दोगुना अप्रेंटिस भत्ता

नई दिल्ली. इंजीनियरिंग Engineering की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें डिग्री या डिप्लोमा कर लेने के बाद अप्रेंटिस Apprentice करते समय दोगुना भत्ता दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देने के लिए एक अप्रैल-2021 से इस नियम को लागू कर दिया है। नॉर्थ रीजन के निदेशक एसके मेहता ने इस आदेश को जारी किया है।

कम होंगी स्टूडेंट्स की दिक्कतें

नॉर्थ जोन के शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड (Board of Apprenticeship training) का ऑफिस कानपुर में है। यहां से देश के विभिन्न राज्यों के स्टूडेंट्स को अप्रेंटिसशिप मुहैया कराई जाती है। जिनमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख आदि आते हैं। बोर्ड के निदेशक एसके मेहता के अनुसार छात्रों का अप्रेंटिस भत्ता कम होने से उन्हें दिक्कतें होती थीं लेकिन इसके दोगुना किए जाने से उन्हें राहत मिलेगी।

किसे, कितना मिलेगा भत्ता?

स्टूडेंट्स को मिलने वाले अप्रेंटिस भत्ते के दोगुना हो जाने के बाद अब 4984 रुपये मिलने वालों को 9000 रुपये, 3542 रुपये मिलने वालों को 8000 रुपये और 2890 रुपये मिलने वालों को करीब 7000 रुपये प्रतिमाह मिलने लगेंगे। बता दें कि जो अभ्यर्थी पहले से अप्रेंटिस कर रहे हैं, उन्हें बढ़े हुए भत्ते का अंतर एरियर के रूप में दिया जाएगा।

ग्रेजुएशन वालों को भी मौका

एसके मेहता के अनुसार अभी तक केवल इंजीनियरिंग के छात्रों को ही इंडस्ट्री में ट्रेनिंग दिलाई जाती रही है। लेकिन  इस वर्ष से बीए, बीएससी व बीकॉम पास कर चुके छात्रों को अप्रेंटिसशिप कराने की प्रक्रिया में शामलि किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड जल्द ही विभिन्न मॉल, अस्पताल और शोरूमों से टाईअप करेगा।

यह भी पढ़ें:

UP Assistant Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों के 6800 पदों पर नहीं होंगी भर्तियां, हाईकोर्ट का आदेश

Congress Released 4th List of 61 Candidates: कांग्रेस ने जारी की 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, 24 महिला प्रत्याशियों को दिया टिकट

 

Tags

विज्ञापन