नई दिल्ली. इंजीनियरिंग Engineering की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें डिग्री या डिप्लोमा कर लेने के बाद अप्रेंटिस Apprentice करते समय दोगुना भत्ता दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देने के लिए एक अप्रैल-2021 से इस नियम को लागू कर दिया है। नॉर्थ रीजन के निदेशक एसके मेहता ने इस आदेश को जारी किया है।
नॉर्थ जोन के शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड (Board of Apprenticeship training) का ऑफिस कानपुर में है। यहां से देश के विभिन्न राज्यों के स्टूडेंट्स को अप्रेंटिसशिप मुहैया कराई जाती है। जिनमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख आदि आते हैं। बोर्ड के निदेशक एसके मेहता के अनुसार छात्रों का अप्रेंटिस भत्ता कम होने से उन्हें दिक्कतें होती थीं लेकिन इसके दोगुना किए जाने से उन्हें राहत मिलेगी।
स्टूडेंट्स को मिलने वाले अप्रेंटिस भत्ते के दोगुना हो जाने के बाद अब 4984 रुपये मिलने वालों को 9000 रुपये, 3542 रुपये मिलने वालों को 8000 रुपये और 2890 रुपये मिलने वालों को करीब 7000 रुपये प्रतिमाह मिलने लगेंगे। बता दें कि जो अभ्यर्थी पहले से अप्रेंटिस कर रहे हैं, उन्हें बढ़े हुए भत्ते का अंतर एरियर के रूप में दिया जाएगा।
एसके मेहता के अनुसार अभी तक केवल इंजीनियरिंग के छात्रों को ही इंडस्ट्री में ट्रेनिंग दिलाई जाती रही है। लेकिन इस वर्ष से बीए, बीएससी व बीकॉम पास कर चुके छात्रों को अप्रेंटिसशिप कराने की प्रक्रिया में शामलि किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड जल्द ही विभिन्न मॉल, अस्पताल और शोरूमों से टाईअप करेगा।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…