देश की नामचीन कंपनियों में काम करने का सुनहरा मौका, जाने क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम

नई दिल्ली: देश के 21 से 24 साल के युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा की है, जिसके तहत उन्हें देश की प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। यह योजना 12 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। इसके तहत […]

Advertisement
देश की नामचीन कंपनियों में काम करने का सुनहरा मौका, जाने क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम

Yashika Jandwani

  • October 11, 2024 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: देश के 21 से 24 साल के युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा की है, जिसके तहत उन्हें देश की प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। यह योजना 12 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। इसके तहत पहले चरण में 150 कंपनियों ने लगभग 50,000 इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए हैं।

कौन कर सकते हैं आवेदन?

इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 21 से 24 साल तय की गई है। आवेदक फुल-टाइम नौकरी नहीं कर रहे होने चाहिए और उनके परिवार की आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही, जिनके माता-पिता या जीवनसाथी सरकारी नौकरी में हैं या जो फुल-टाइम कोर्स कर रहे हैं, वे आवेदन नहीं कर पाएंगे। हालांकि, ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग कोर्स करने वाले छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आवेदन कैसे करें

योजना के तहत इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 2 दिसंबर से इंटर्नशिप शुरू होगी। इंटर्नशिप के दौरान किसी भी समस्या के समाधान के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन (1800-116-090) उपलब्ध रहेगी।

स्टाइपेंड और अन्य सुविधाएं

इस योजना के तहत सरकार हर इंटर्न को 4500 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड देगी और संबंधित कंपनी 500 रुपये का अतिरिक्त भत्ता प्रदान करेगी। इंटर्नशिप एक साल तक चलेगी और सफलतापूर्वक पूरा करने पर इंटर्न को प्रमाणपत्र मिलेगा। वहीं अगर संबंधित कंपनी में कोई जगह खाली होती है, तो इंटर्न को स्थायी रोजगार का अवसर भी मिल सकता है। बता दें इस योजना के माध्यम से सरकार अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका प्रदान करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। वहीं वित्त वर्ष 2025 तक 1,25,000 युवाओं को इंटर्नशिप कराने की योजना है।

ये भी पढ़ें: IIBF में 11 पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा 8 लाख रुपये तक का पैकेज

 

Advertisement