भारत सरकार की कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। खास बात ये है कि अगर आप इन पदों के लिए चयनित होने वालों को160000 तक का वेतन मिल सकता है। ये नौकरियां टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (THDC) में निकली हैं।
नई दिल्ली : भारत सरकार की कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। खास बात ये है कि अगर आप इन पदों के लिए चयनित हो जाते हैं तो आपको 160000 तक का वेतन मिल सकता है। ये नौकरियां टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (THDC) में निकली हैं। ये कंपनी भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में इंजीनियर समेत जूनियर माइनर सर्वेयर के पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसकी डिटेल आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाकर देखी जा सकती है। इसके अलावा इन पदों के लिए 14 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है।
टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में इंजीनियर/एग्जीक्यूटिव, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और जूनियर माइन सर्वेयर/ओवरमैन के लिए कुल 144 पदों पर भर्ती होनी है। सबसे ज्यादा 30 भर्तियां सिविल इंजीनियर के लिए हैं। इसी तरह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 25 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के 20 पद, जियोलॉजी एंड टेक्निकल इंजीनियर के 7 पद और एनवायरमेंट इंजीनियर के 8 पदों पर वैकेंसी है।
इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। जूनियर माइनर सर्वेयर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए। जूनियर ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए।
टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (THDC) में इंजीनियर/एग्जीक्यूटिव और जूनियर ऑफिस ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2025 है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 160000 रुपये तक का वेतन मिलेगा
यह भी पढ़ें :-
भारतीय रेलवे ने ग्रुप D के 32000 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई