Advertisement

IGNOU BEd MBA 2018 Hall tickets: इग्नू ने जारी किए बीएड और एमबीए एंट्रेंस के एडमिट कार्ड @ ignou.ac.in

IGNOU BEd MBA Entrance Exams: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने साल 2018 की बीएड और एमबीए परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट/ एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट्स इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन एडमिट कार्ड्स/ हॉल टिकट को डाउन लोड कर सकते हैं.

Advertisement
GNOU BEd, MBA Entrance Exams Hall tickets released, Download IGNOU Admit Cards at ignou.ac.in
  • December 14, 2018 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU BEd MBA 2018 Hall tickets: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने बीएड और एमबीए की प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र/ हॉल टिकट जारी कर दिेए हैं. दोनों परीक्षाओं के हॉल टिकट इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मु्क्त विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इच्छुक छात्र इग्नू की वेबसाइट से साल 2018 की बीएड और एमबीए की प्रवेश परीक्षाओं के हॉल टिकट के डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऑफलाइन एग्जाम होंगे जो ऑब्जेक्टिव और ओएमआर आधारित होंगे.

कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र और हॉल टिकट (How To Download IGNOU BEd MBA Hall tickets)

जिन कैंडिडेट ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मु्क्त विश्वविद्यालय की बीएड और एमबीए की परीक्षाओं के लिए आवेदन अप्लाई किया है वे कैंडिडेट इंग्नू वेसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड और हॉल टिकट डाउन लोड कर सकते हैं. इग्नू की वेबसाइट पर हॉल टिकट का लिंक होम पेज पर दिया हुआ है. कैंडिडेट्स यहां पर दिए हॉल टिकट के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद OPENMAT या B.Ed के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर जिस पर मोबाइल नंबर, कंट्रोल नंबर या डेट ऑफ बर्थ भरनी होगी और समिट करने के लिए क्लिक करना होगा.

इसके बाद इग्नू का हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा. दिरा गांधी राष्ट्रीय मु्क्त विश्वविद्यालय हॉल टिकट/प्रवेश पत्र को आप डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्लय की बीएड और एमबीए की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 16 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी स्तर पर होगा. इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह के मुताबिक इग्नू की यह परीक्षा पूरे देश में 98 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 24,375 कैंडिडेट्स शामिल होने जा रहे हैं.

BSNL Recruitment 2019: बीएसएनएल ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकाली 300 वैकेंसी, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

UPTET Result 2018: यूपीटेट उच्च प्राथमिक का रिजल्ट जारी @ upbasiceduboard.gov.in

Tags

Advertisement