Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • GBSHSE Goa 10th Result 2019: गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी, यहां करें चेक www.gbshse.gov.in

GBSHSE Goa 10th Result 2019: गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी, यहां करें चेक www.gbshse.gov.in

GBSHSE Goa 10th Result 2019: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) थोड़ी देर में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा. जिन छात्रों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर क्लिक कर अपना रिजल्ट पा सकते हैं.

Advertisement
GBSHSE Class 10th Result 2019
  • May 21, 2019 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पणजी. GBSHSE Goa 10th Result 2019: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) थोड़ी देर में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा. जिन छात्रों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर क्लिक कर अपना रिजल्ट पा सकते हैं. छात्र में इस दौरान वेबसाइट्स के अलावा मोबाइल पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं. अगर आप अपने मोबाइल पर अपना रिजल्ट चाहते हैं तो मैसेज बॉक्स में जाएं, RESULTGOA10ROLLNUMBER लिखें और इसे 56263 पर भेज दें. आपको एसएमएस द्वारा आपका रिजल्ट मिल जाएगा.

ऐसे चेक करें रिजल्ट: GBSHSE Goa 10th Result 2019 gbshse.gov.in
स्टेप 1 – सबसे पहले गोवा बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2 – पेज पर GBSHSE GOA Board Class 10th Result 2019 लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 – मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 4 – सबमिट करें.

स्टेप 5 – GBSHSE Goa 10th Result 2019 डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

GBSHSE Goa 10th Result 2019: पिछले साल ऐसे थे नतीजे
बता दें कि इस बार गोवा 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 28 सेंटर्स में आयोजित की गई थी. इस साल परीक्षा में लगभग 19,000 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.पिछले साल गोवा 10वीं बोर्ड के नतीजे 25 मई को घोषित किए गए थे. परीक्षा में कुल 19,596 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा में 91.27 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे. वहीं 2017 में 91.57 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन गोवा राज्य का मुख्य स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन है. इसकी स्थापना 27 मई 1975 को ‘गोवा, दमन एंड दियू सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड एक्ट 1975’ के तहत की गई थी. गोवा बोर्ड, बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में सेकेंडरी (10वीं) और हायर सेकेंडरी एजुकेशन (12वीं) की पढ़ाई का संचालन करता है.

West Bengal WBBSE 10th Result 2019: पश्चिम बंगाल बोर्ड क्लास 10वीं का परिणाम www.wbbse.org और मोबाइल पर कैसे करें चेक

https://www.youtube.com/watch?v=5a2RAvyL7ps

Tags

Advertisement