GBPUAT Recruitment 2019, GBPUAT Me Naukri: गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GBPUAT) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाना होगा.
देहरादून. GBPUAT Recruitment 2019: गोविंद वल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (GBPUAT) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है. जीबीपीयूएटी ने असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UKSSSC द्वारा की जाएगी. भर्ती के संबंध में आयोग की ओर से 25 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर को शुरू हो गई थी और उम्मीदवारों को 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन का समय दिया गया है. वहीं उम्मीदवार 17 दिसंबर 2019 तक ऑनलाउन फीस जमा करा सकते हैं.
इस भर्ती परीक्षा के जरिए गोविंद वल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट अकाउंटेंट के 93 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिनमें से 80 पद सीधी भर्ती और 13 पद बैक लॉग के जरिए भरें जाएंगे. सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार 15 दिसंबर 2019 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीबीए की डिग्री होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: NTPC Recruitment 2019: एनटीपीसी ने कई पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, यहां क्लिक कर जानें कैसे करें आवेदन
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टिपल सवाल पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर अवश्य पढ़ लें.