गुवाहाटी. गुवाहाटी यूनिवर्सिटी (www.gauhati.ac.in) में ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट कमर कस लें. गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट स्तर पर B.Tech,TDC(Economics, Political Science, History, Physics, Chemistry, Mathematics, Botany, Zoology, Geography) जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर M.Tech, MBA, MCA, MA, M.Sc, M.Li.S और M.Ed जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के कुछ कोर्सेज और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम होंगे. एग्जाम का पैर्टन कैसे होगा ये सिलेबस पर निर्भर करता है. B.Tech में एडमिशन Assam CEE के सेकोर्स के आधार पर होगा. M.Tech में GATE की रैंक के आधार पर एडमिशन होगा. B.ed में ऐडमिशन की चाहत रखने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी का GUBEDCET टेस्ट क्लीयर करना होगा. M.Phil और Ph.D में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी (GU RET) एंट्रेस टेस्ट का आयोजन करवाती है.

क्या है गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया- www.gauhati.ac.in
ग्रेजुएशन (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) के कुछ कोर्सेज में पर्सेंटाइल के आधार पर एडमिशन होता है. वहीं ग्रेजुएशन के और पोस्ट ग्रेजुएशन के कुछ कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम क्लीयर करना जरूरी है. ग्रेजुएशन (UG)और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) में एडमिशन की जानकारी अभी गुवाहाटी यूनिवर्सिटी (www.gauhati.ac.in) की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. उम्मीद है पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन जून के पहले सुप्ताह से शुरू हो जाएंगे. वहीं ग्रेजुएशन (UG) में एडमिशन प्रक्रिया 12वीं असम बोर्ड के रिजल्ट के बाद शुरू होने की उम्मीद है. एडमिशन की जानकारी गुवाहाटी यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.gauhati.ac.in पर उपलब्ध होगी.

गुवाहाटी यूनिवर्सिटी की स्थापना 26 जनवरी 1948 को हुई थी. गुवाहाटी यूनिवर्सिटी University Grants Commission से एफिलिएटिड है. गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से 326 कॉलेज मान्यताप्राप्त हैं. गुवाहाटी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट  www.gauhati.ac.in

Ambedkar University Delhi Admission Entrance Date 2019: अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में UG, PG,में एडमिशन के लिए 25 जून से पहले करें आवेदन www.admissions.aud.ac.in

Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University Admission Entrance Date 2019: नागपुर यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन में एडमिशन एंट्रेस टेस्ट की तारीख की घोषणा जल्द www.nagpuruniversity.org