नई दिल्ली। हर वर्ष बड़ी संख्या में उम्मीदवार गेट परीक्षा (Gate Exam Preparation Tips) की तैयारी करते हैं। वहीं इस साल भी गेट परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। लेकिन कैंडिडेट्स, परीक्षा की तैयारी […]
नई दिल्ली। हर वर्ष बड़ी संख्या में उम्मीदवार गेट परीक्षा (Gate Exam Preparation Tips) की तैयारी करते हैं। वहीं इस साल भी गेट परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। लेकिन कैंडिडेट्स, परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो कर के अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी और वो अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे।
दरअसल, इस साल GATE एग्जाम (Gate Exam Preparation Tips) 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को होने वाली है। इसके लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही बता दें कि इस परीक्षा में इंजीनियरिंग मैथ्स, जनरल एप्टीट्यूड और स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। जिसके लिए उम्मीदवारों के पास इन सभी टॉपिक्स को कवर करने के लिए समय अधिक नहीं बचा है।
एग्जाम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें
GATE एग्जाम की तैयारी के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एग्जाम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें। जिसके आधार पर तैयारी के लिए प्लान बनाया जा सकता है। इसके बाद अभ्यर्थी हर सब्जेक्ट के लिए एक समय निर्धारित कर लें। साथ ही इस दौरान फिजिकल एक्टिविटी भी करते रहें। सबसे पहले आसान टॉपिक्स को कवर कर लें और फिर कठिन टॉपिक्स पर ध्यान दें। किसी प्रकार कि परेशानी आने पर एक्सपर्ट्स या फिर इंटरनेट की सहायता लें।
ये भी पढ़ें- स्टेट सिलेक्शन बोर्ड ओडिशा की तरफ से 2064 पदों पर निकाली गई भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
मॉक टेस्ट से मिलेगी
परीक्षा की तैयारी के दौरान अभ्यर्थी, ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें। बता दें कि GATE परीक्षा के लिए प्रैक्टिस पेपर को हल करना काफी जरुरी है। ऐसा करने से आपको परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के लेवल को समझने में मदद मिलेगी। इसके अलावा परीक्षा से पहले अपनी बॉडी को रेस्ट दें। परीक्षा की तैयारी ज्यादा टेंशन लेकर न करें। परीक्षा के दिन, अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहें। साथ ही परीक्षा वाले दिन समय का ध्यान रखें और एग्जाम सेंटर पर समय से पहुचें।