नई दिल्ली. सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग फॉर एम. टेक/ एम.आर्क/एम.प्लान/एम.डेस (CCMT-2019) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं. आवेदक सीसीएमटी की वेबसाइट ccmt.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. सीसीएमटी 2019 को एनआईटी राउरकेला समन्वित करता है और इसके जरिए आवेदक साल 2017, 2018 औप 2019 के GATE स्कोर के आधार पर M.Tech/M.Arch/M.Plan.M.Des प्रोग्राम के लिए अप्लाई करते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल रात 11.59 बजे तक है. आवेदक 29 अप्रैल रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन कॉलेज चुन सकते हैं. इस काउंसलिंग में कुछ ही संस्थान शामिल हैं इसलिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार लिस्ट को एक बार जरूर देख लें.
CCMT 2019 के लिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:
-सीसीएमटी की ऑफिशियल वेबसाइट cctm.nic.in पर जाएं.
-होम पेज पर आपको सीसीटीएम 2019 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एंड फीस पेमेंट का लिंक नजर आएगा. उसे दबाएं.
-यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा, जहां अपना गेट आईडी और पासवर्ड डालकर आपको लॉग इन करना होगा.
-एप्लिकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें. अपना कोर्स और इंस्टिट्यूट चुनें और ऑनलाइन फीस का भुगतान करें.
-सब्मिट किए गए एप्लिकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें.
सीसीएमटी 2019 में हिस्सा लेने वाले संस्थानों में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), आईआईईएसटी शिबपुर, 8 आईआईआईटी, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फॉर्ज टेक्नोलॉजी (NIFFT) रांची, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) विजयवाड़ा, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, सेंट लोंगोवाल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SLIET) लोंगोवाल, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) चंडीगढ़ और श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी, कटरा शामिल है.
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में सेंट्रलाइज्ड एडमिशन के लिए साल 2012 में सीसीएमटी की शुरुआत की गई थी. सीसीएमटी 2019 में आप आवेदन वापस ले सकते हैं या उसमें बदलाव भी कर सकते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए सरकार के आरक्षण संबंधी फैसले को कई संस्थानों और विश्वविद्यालयों ने लागू किया है. इसके तहत उनके लिए इन संस्थानों में 10 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेंगी.
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया…
नई दिल्ली: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं.…
यूपी में सबसे चौंकाने वाले नतीजे मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट के रहे। 65 फीसदी वाले…