GATE 2020 Preparation Tips: गेट 2020 परीक्षा में 300 से ज्यादा स्कोर लानें के लिए इन टिप्स से करें तैयारी

GATE 2020 Preparation Tips: गेट (Gate) 2020 एग्जाम फरवरी में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस साल गेट की परीक्षा में लगभग 10 लाख अभ्यर्थी उपस्थित होंगे. गेट एग्जाम एडमिट कार्ड जनवरी, जबकि एग्जाम रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया जाएगा.

Advertisement
GATE 2020 Preparation Tips: गेट 2020 परीक्षा में 300 से ज्यादा स्कोर लानें के लिए इन टिप्स से करें तैयारी

Aanchal Pandey

  • October 4, 2019 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. GATE 2020 Preparation Tips: ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Gate) 2020 एग्जाम के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया कल यानी कि 5 अक्टूबर को सामाप्त हो जाएगी. जो अभ्यर्थी लेट फीस के साथ आवेदन करना चाहते हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. गेट एग्जाम 2020 के लिए इस बार लगभग 10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें से 25 प्रतिशत अभ्यर्थी मैकेनिकल इंजीनियरिंग और अन्य ट्रेड्स से आवेदन किया है. गेट के अधिकारियों की मानें तो मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्प्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों के बीच गेट एग्जाम में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा होती है.

गेट 2020 के लिए जितने अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है या हर वर्ष जितने अभ्यर्थी गेट एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं उनमें से सिर्फ 15 प्रतिशत अभ्यर्थियों का ही चयन गेट एग्जाम के लिए होता है. पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड देखें तो गेट एग्जाम में मैकेनिकल विषय की कट-ऑफ 34.1 प्रतिशत गई थी, जबकि भेल, पीएसयू और देश की टॉप आईआईटी में एडमिशन की कट 79.31 प्रतिशत गई थी. यानी कि इससे कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को देश टॉप आईआईटी में पीएचडी में के लिए दाखिला नहीं मिल पाया था.

गेट 2020 प्रीपेरेशन स्ट्रैटेजी : GATE 2020 Preparation strategy

गेट एग्जाम में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को बता दे कि टॉप पीएसयू (PSU) में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को टॉप 300 रैंक लाना पड़ता है. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि एग्जाम में उपस्थित होने से पहले परीक्षा के सिलेबस को समझे और तैयारी करने की नीतियां बनाएं. आपका कमजोर प्वाइंट और मजबूत प्लाइंट क्या है उसकी एक लिस्ट बनाएं और जो पार्ट या जो सेक्शन आपका सबसे ज्यादा कमजोर है उसपर ज्यादा फोकस करें.  ऐसा करने से आपकी तैयारी अच्छी हो सकेगी और आप एग्जाम में अच्छी तैयारी कर सकें.

विषय के हिसाब से करें तैयारी- गेट 2020 एग्जाम के तैयारी विषय के हिसाब से करें. सबसे पहले आप पिछले वर्ष का एग्जाम पैटर्न देखें. इससे आपके पता चल जाएगा कि किस विषय और किस सेक्शन से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. क्योंकि गेट एग्जाम में प्रश्न कुछ विषय से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं और एग्जाम में उनका वेटेज ज्यादा होता है. इसलिए अगर आपक ज्यादा वेटेज दिलाने वाले विषयों की तैयारी सही से करेंगे तो गेट 2020 एग्जाम में आपका स्कोर अच्छा आएगा.

टाइम मैनेजमेंट- गेट 2020 एग्जाम की तैयारी करते समय टाइम का जरूर ध्यान दें. ऐसा करने से आप सभी विषयों पर बराबर समय दे पाएंगे. कोई भी प्रश्न हल करते समय उसका टाइम काउंट करें. इससे एग्जाम में आपका टाइम बचेगा. अगर किसी भी प्रश्न को हल करने में आपके ज्यादा समय लग रहा है तो उसे बात में करें और हो सके तो अपनी स्पीड बढ़ाने पर भी ध्यान दे.

हर पंद्रह दिन पर करें रिवीजन- गेट 2020 एग्जाम की तैयारी करते समय हर 15 दिन बाद पूर्व में पढ़े गए टॉपिक का रिवीजन करें. ऐसा करने से आप पूराने टॉपिक को नहीं भूलेंगे. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो तैयारी करते समय हर विषय की एक अलग नोट्स बना लें, ताकि रिवीजन करने में आसानी हो. 

GATE 2020 Registration: गेट 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2019, appsgate.iitd.ac.in पर जल्द करें आवेदन

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2019: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रिलिम्स एग्जाम रिजल्ट जारी, ibps.in पर करें चेक

Tags

Advertisement