GATE 2020 Correction Window: गेट 2020 एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो आज 15 अक्टूबर से होगी ओपन, जानें आवेदन फॉर्म में कैसे करें सुधार

GATE 2020 Correction Window, GATE Avedan Form Me Correction Kaise Karein: गेट 2020 के लिए एप्लिकेशन करेक्शन फॉर्म विंडो लिंक आज एक्टिवेट कर दिया जाएगा. गेट 2020 एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म में 15 अक्टूबर से सुधार कर सकेंगे. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म को भरते समय गलतियां कर दी हैं तो वे गेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.gate.iitd.ac.in पर इसमें सुधार या बदलाव कर सकते हैं.

Advertisement
GATE 2020 Correction Window: गेट 2020 एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो आज 15 अक्टूबर से होगी ओपन, जानें आवेदन फॉर्म में कैसे करें सुधार

Aanchal Pandey

  • October 15, 2019 7:49 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. GATE 2020 Correction Window: गेट 2020 आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए विंडो आज यानी कि 15 अक्टूबर से ओपन हो जाएगी. आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने गेट 2020 के लिए आवेदन किया है, वे आज से गेट 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट www.gate.iitd.ac.in पर अपने आवेदन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकते हैं. गेट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी.

GATE 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक गेट 2020 आवेदन फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो का लिंक आज 15 अक्टूबर को एक्टिवेट कर दिया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने गेट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करते समय डीटेल्स या फोट अपलोड करत समय गलती कर दी है, तो उनको गलती सुधारने का मौका दिया गया है. उम्मीदवारों ने गेट एप्लिकेशन फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, कॉलेज का नाम आदि लिखते समय कोई गलती कर दी है तो वे इसमें सुधार कर सकते हैं. गेट 2020 के लिए आईआईटी दिल्ली की ओर से 3 जनवरी 2020 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. 

How To Make Corrections In GATE 2020 Application Form: गेट 2020 आवेदन फॉर्म में कैसे करें सुधार

  • सबसे पहले उम्मीदवार गेट 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.
  • गेट 2020 एप्लिकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • उम्मीदवार अब अपने गेट 2020 आवेदन फॉर्म में Edit ऑप्शन पर जाएं.
  • इसके बाद उम्मीदवा जो भी सुधार या बदलाव करना चाहते हैं, वह कर सकते हैं.
  • इसके बाद सुधार के लिए आवेदन फीस का भुगतान करें और Submit पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवारों आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

Also Read:JEE Mains 2020 Correction Window: जेईई मेन आवेदन फॉर्म करेक्शन प्रक्रिया आज 14 अक्टूबर से शुरू, जानें पूरी डिटेल jeemain.nta.nic.in

GATE 2020 Preparation Tips: गेट 2020 परीक्षा में 300 से ज्यादा स्कोर लानें के लिए इन टिप्स से करें तैयारी

GATE 2020 Registration Date: गेट 2020 के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, www.gate.iitd.ac.in पर करें अप्लाई

NTPC Recruitment GATE 2020: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग ट्रेनी के लिए निकाली भर्ती, गेट 2020 स्कोर के आधार पर होगा चयन

Tags

Advertisement