GATE 2020 Application Dates Extended: गेट 2020 एग्जाम के लिए ऑऩलाइन आवेदन की डेट फिर से बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर 28 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन इन स्टेप्स के साथ कर सकते हैं.
नई दिल्ली. GATE 2020 Application Dates Extended: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने, दिल्ली ने गेट 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दिया है. इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी गेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑऩलाइन आवेदन 28 सितंबर तक कर सकते हैं. गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन से जुड़ा पूरा स्टेप दिया गया है. आपको बता दें कि गेट आवेदन की डेट दूसरी बार बढ़ाई गई है. इससे पहले गेट आववेदन के लिए आखिरी तारीख 24 सिंतबर था, लेकिन बाद में विभाग ने आवेदन की तिथि बढ़ाकर 26 सितंबर कर दिया था और अब आवेदन की आखिरी तारीख 28 सितंबर कर दिया है. गेट की मानें तो ऑनलाइन आवेदन कि तारीख इसलिए बढ़ाई गई है, क्योंकि वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से अधिक अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके थें.
आईआटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो गेट एग्जाम 1, 2, 8 और 9 फरवरी को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. जबकि रिजल्ट 16 मार्च को जारी जारी किया जाएगा. गेट 2019 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम से 3-4 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. गेट 2020 एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
गेट 2020 के लिए कैसे करें आवेदन: How To Register For GATE 2020 Exam Online