GATE 2020 Application Correction, GATE Form Me Correction Ka Link: गेट 2020 एग्जाम के लिए करेक्शन आज यानी कि 20 नवंबर से एक्टिवेट कर दिया गया है. उम्मीदवार अब आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर गेट 2020 आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. बता दें कि गेट 2020 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किए जाएंगे.
नई दिल्ली. GATE 2020 Application Correction: इंडियन इंस्टिटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, IIT दिल्ली की ओर से गेट आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने गेट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर अपने गेट आवेदन फॉर्म में एग्जाम सिटी, पेपर च्वाइस आदि ऑप्शन्स में बदलाव कर सकते हैं.
गेट 2020 परीक्षा के लिए आईआईटी दिल्ली की ओर से एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी कर दिए जाएंगे. गेट 2020 आवेदन में फॉर्म में करेक्शन करने के लिए लिंक को एक्टिवेट कर दिया गया है. उम्मीदवार चाहें तो वे अब परीक्षा शहर, पेपर च्वाइस, कैटेगरी में बदलाव करने के लिए ऑफिशिल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर सकते हैं. उम्मीदवार सिर्फ 25 नवंबर तक आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार माइनर यानी छोटे करेक्शन भी कर सकते हैं, जिसमें नाम, पिता का नाम, कॉलेज का नाम आदि में उम्मीदवार बदलाव कर सकते हैं.
इसके साथ ही गेट 2020 परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट सीरीज लिंक भी एक्टिवेट कर दिया गया है. मॉक टेस्ट का लिंक गेट 2020 के सभी विषय के लिए एक्टिवेट कर दिया गया है. मॉक टेस्ट में शामिल होने से उम्मीदवारों को अनुमान लग जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार अपने क्षमता का भी आंकलन कर सकेंगे. उम्मीदवार मॉक टेस्ट को नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=xe_4Js9LMmk
How To Make Correction in GATE 2020 Application Form: गेट 2020 आवेदन फॉर्म में कैसे करें सुधार
बता दें कि गेट परीक्षा फरवरी 2020 में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को दो सेशन्स में आयोजित होगी. गेट 2020 परीक्षा को पूरा करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा. पहला यानी कि सुबह का सेशन 9.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तर चलेगा. वहीं दूसरा सेशन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे समाप्त हो जाएगा.