GATE 2020 And CDS Exam Dates Clash: गेट 2020 एग्जाम और सीडीएस 1 एग्जाम एक ही तारीख को पड़ रहे हैं. ऐसे में वे उम्मीदवार जिन्होंने गेट 2020 और सीडीएस 1 दोनों एग्जाम के लिए आवेदन किया है उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है. अब इन उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं में से किसी एक का चयन करना होगा. बता दें कि गेट 2020 और सीडीएस 1 एग्जाम एक ही तारीख 2 फरवरी 2020 को होंगे. ऐसे में उम्मीदवारों को तय करना होगा कि वह किस एग्जाम में भाग लें किस में नहीं. गेट 2020 एग्जाम और सीडीएस 1 एग्जाम के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए वह गेट और यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
नई दिल्ली. GATE 2020 And CDS Exam Dates Clash: अगले वर्ष 2020 में होने वाले गेट 2020 एग्जाम और सीडीएस 1 एग्जाम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल खबर यह है कि गेट 2020 एग्जाम और सीडीएस 1 एग्जाम एक ही तारीख को पड़ रहे हैं. ऐसे में वे उम्मीदवार जिन्होंने गेट 2020 और सीडीएस 1 दोनों एग्जाम के लिए आवेदन किया है उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है. अब इन उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं में से किसी एक का चयन करना होगा. बता दें कि गेट 2020 और सीडीएस 1 एग्जाम एक ही तारीख 2 फरवरी 2020 को होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलवा नहीं होगा है. ऐसे में उम्मीदवारों को तय करना होगा कि वह किस एग्जाम में भाग लें किस में नहीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि गेट चेयरमैन कार्यालय और आईआईटी दिल्ली से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि गेट 2020 एग्जाम के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है ऐसे में आखिरी समय में इनमें बदलाव करना संभव नहीं है. ऐसे में गेट 2020 और सीडीएस 1 दोनों एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार दुविधा में पड़े हुए हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि गेट 2020 एग्जाम और सीडीएस 1 एग्जाम के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए वह गेट और यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
गेट 2020 के शेड्यूल के मुताबिक एआर, बीएम, बीटी, सीएच, एमए, एमएन, एसटी, एक्सई, एक्सएल, एई, एजी, ईसी और जीजी पेपर का आयोजन दो सत्रों में 2 फरवरी 2020 को किया जाएगा. वहीं यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सीडीएस 1 एग्जाम का आयोजन भी 2 फरवरी 2020 को किया जाएगा. गेट द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कुल 8,60,112 छात्रों ने गेट 2020 एग्जाम के लिए अप्लाई किया है. इनमें से कुल 1,71,432 छात्रों ने सिर्फ मैकेनिकल इंजीनियर पेपर के लिए आवेदन किया है. वहीं सीडीएस के लिए ढाई से 3 लाख के बीच छात्रों ने आवेदन किया है.
देश के विभिन्न आईआईटी संस्थानों द्वारा संचालित एमटेक कोर्स में एडमिशन के लिए गेट 2020 का आयोजन 1, 2, 8 और 9 फरवरी 2019 को किया जा रहा है. दरअसल कई सारी निजी और अर्धसरकारी कंपनियां भर्ती प्रक्रिया के दौरान गेट के स्कोर का वरीयता देती हैं. वहीं इंडियन आर्मी मे अधिकारियों के पदों पर नियुक्ति के लिए हर वर्ष सीडीएस एग्जाम का आयोजन किया जाता है. सीडीएस 2020 के अंतर्गत कुल 418 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है उनके सामने संकट खड़ा हो गया है.