Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • GATE 2019: IIT-मद्रास ने किया गेट 2019 परीक्षा की तारीखों का ऐलान, रजिस्ट्रेशन 01 सितंबर से शुरू @ gate.iitm.ac.in

GATE 2019: IIT-मद्रास ने किया गेट 2019 परीक्षा की तारीखों का ऐलान, रजिस्ट्रेशन 01 सितंबर से शुरू @ gate.iitm.ac.in

GATE 2019 Exam: आईआईटी-मद्रास ने 2019 में होने वाली गेट 2019 (GATE 2019) परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार गेट 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 01 सितंबर से शुरू हो जाएंगे. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी-मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर 01 सितंबर से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Advertisement
GATE 2019,
  • July 7, 2018 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नई. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने स्नातक योग्यता परीक्षा इन इंजीनियरिंग 2019 (GATE 2019) की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है. इसे 6 जुलाई को लॉन्च किया गया है. इसके अलावा आईआईटी मद्रास ने गेट 2019 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गेट 2019 का आयोजन 02, 03, 09, और 10, फरवरी 2019 को किया जाएगा. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जो 9:00 बजे से शाम 12:00 बजे तक और 2:00 से 5 बजे तक होगी. गेट 2019 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी.

गेट 2019 के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियों की सूचना ब्रोशर में भी घोषणा की गई है. परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 01 सितंबर 2018 को जारी किए जाएंगे. परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2018 होगी. जोकि 01 अक्टूबर 2018 तक बढ़ सकती है. आईआईटी-एम ने गेट 2019 को बहुत कुशलता से शुरू किया है. परीक्षा का प्रवेश पत्र 04 जनवरी 201 9 को जारी होगा. वहीं परिणाम परिणाम घोषित होने की तारीख 16 मार्च 2019 है.

इस साल गेट 2019 परीक्षा में एक और विषय जोड़ा गया है. 23 विषयों के बजाय अब परीक्षा 24 विषयों में आयोजित की जाएगी. नया जोड़ा गया विषय सांख्यिकी है इसके लिए कोड एसटी है. उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई विषय पत्र चुन सकते हैं. हालांकि, वे केवल एक विषय में गेट 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आईआईटी मद्रास ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि केवल पात्र उम्मीदवारों को गेट 201 9 के लिए उपस्थित होना चाहिए. पात्रता के मानदंड कि गेट में कोई आयु सीमा नहीं है लेकिन उम्मीदवारों को नीचे दी गई शिक्षा योग्यता को पूरा करना होगा.

BCECEB ITICAT results 2018: बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतिस्पर्धा प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी @bceceboard.bihar.gov.in

RSMSSB Recruitment 2018: राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पद पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें एप्लाई

UGC NET Exam 2018: यूजीसी नेट की परीक्षा में आखिरी वक्त की ये तैयारी दिलाएगी सफलता

https://www.youtube.com/watch?v=LnW1nPEhlaA

Tags

Advertisement