GATE 2019 Time Table: इस बार GATE 2019 कराने का जिम्मा आईआईटी मद्रास के पास है और गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं. गेट टेस्ट 2, 3, 9 और 10 फरवरी को सुबह 9.30 से 12.30 और 2.30 से 5.30 के बीच होगा.
नई दिल्ली. GATE 2019 Time Table: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2019 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार GATE टेस्ट आयोजित कराने का जिम्मा आईआई मद्रास को मिला है. जिन उम्मीदवारों ने GATE 2019 एग्जाम के लिए अप्लाई किया है, उन्हें एग्जाम शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाना होगा.
GATE 2019 Exam Schedule: क्या है शेड्यूल- आईआईटी मद्रास द्वारा जारी किए गए गेट 2019 एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक टेस्ट 2, 3, 9 और 10 फरवरी को आयोजित होगा. एग्जाम दो सेशन- सुबह और दोपहर में आयोजित होगा. सुबह परीक्षा 9.30 से 12.30 बजे और दोपहर में 2.30 से 5.30 बजे होगी.
GATE 2019 Exam Date: कब कौन सा एग्जाम-
-2 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से 12.30 के बीच सीवाई, एमई-1, एमएन एग्जाम और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे एमई-2, एक्सई, एक्सएल, टीएफ एग्जाम होगा.
-3 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से 12.30 तक सीएस, सीएच और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे एई, एजी, एआर, बीटी, ईवाई, जीजी, आईएन, एमए, एमटी, पीई, पीएच, पीआई, एसटी का एग्जाम होगा.
-9 फरवरी को सुबह 9.30 से 12.30 बजे ईसी और 2.30 बजे से 5.30 बजे ईई का एग्जाम होगा.
-10 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे सीई-1 पेपर और 2.30 बजे से 5.30 बजे सीई-2 पेपर होगा.
GATE 2019 Admit Card: कब जारी होंगे एडमिट कार्ड- रिपोर्ट्स के मुताबिक एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 4 जनवरी 2019 को जारी होंगे. एग्जाम से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट्स को आईआईटी मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखनी होगी.
ऐसे डाउनलोड करें GATE 2019 शेड्यूल (How to Download Gate 2019 Exam Schedule):
-आईआईटी मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
-GATE 2019 एग्जाम शेड्यूल के लिंक पर क्लिक करें.
-आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
-पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट रख लें.
DDA recruitment 2019: इस वजह से टला डीडीए रिक्रूटमेंट का रजिस्ट्रेशन, जानें कब कर सकते हैं आवेदन