GATE 2019: गेट 2019 परीक्षा पेपर बदलने के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें सब्जेक्ट चेंज @ appsgate.iitm.ac.in

GATE 2019: आईआईटी मद्रास गेट 2019 पेपर में कोई बदलाव करने वाले उम्मीदवारों को एक मौका दे रहा है. अगर कोई उम्मीदवार अपने आवेदन में चेंज करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitm.ac.in पर 23 अक्टूबर तक चेंज कर सकते हैं.

Advertisement
GATE 2019: गेट 2019 परीक्षा पेपर बदलने के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें सब्जेक्ट चेंज @ appsgate.iitm.ac.in

Aanchal Pandey

  • October 18, 2018 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. GATE 2019: आईआईटी मद्रास ने गेट 2019 परीक्षा पेपर में परिवर्तन के अनुरोध स्वीकार करने शुरू कर दिये हैं. आईआईटी मद्रास ने सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए 17 अक्टूबर से एग्जॉम पेपर चेंज की सुविधा शुरू की है. जो उम्मीदवार गेट 2019 के परीक्षा पेपर में कोई बजलाव करना चाहते हैं वो 23 अक्टूबर तक गेट 2019 परीक्षा पेपर में परिवर्तन कर सकते हैं. गेट 2019 एग्जॉम पेपर में परिवर्तन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitm.ac.in पर जाना होगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर उम्मीदवार अपने लॉग-इन आईडी या ईमेल और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं. गेट 2019 पेपर में बदलाव के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपए का शुल्क चुकाना होगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / यूपीआई / वॉलेट और कैश कार्ड और अंतर्राष्ट्रीय कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं.

गेट 2019 परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2018 को किया जाएगा. आईआईटी मद्रास के अधिकारियों के अनुसार गेट 2019 के लिए प्रवेश पत्र 4 जनवरी को जारी किए जाएंगे. छात्र जीओपीएस वेबसाइट से गेट 2019 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं. गेट 2019 परीक्षा के परिणाम 16 मार्च 2019 को घोषित किए जाएंगे.

ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Gate) भारतीय शिक्षा संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की में) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक परीक्षा है.

Delhi Police Constable Recruitment 2018: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की 130 वैकेंसियों के लिए जल्द करें आवेदन @delhipolice.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=aJEEWiBLUsI

Tags

Advertisement