GATE 2019 Answer Key: गेट 2019 परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार www.gate.iitm.ac.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. GATE 2019 परीक्षा 2, 3, 9 और 10 फरवरी को आयोजित हुई थी.
नई दिल्ली. रेस्पॉन्स शीट जारी होने के बाद ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2019) की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट www.gate.iitm.ac.in पर जारी कर दी गई हैं. परीक्षा में बैठने वाले छात्र इसे वेबसाइट पर जारी चेक कर सकते हैं. GATE 2019 एग्जाम 2, 3,9 और 10 फरवरी को जारी हुआ था. इस परीक्षा के जरिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस और आईआईटी में इंजीनियरिंग, टेक्नोलोजी, आर्किटेक्चर और अन्य ब्रांचेज में मास्टर्स व डायरेक्टर डॉक्टोरल प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है.
कैसे देखें GATE 2019 आंसर की:
– आधिकारिक वेबसाइट www.gate.iitm.ac.in पर क्लिक करें.
-होम पेज पर आंसर की के लिंक को दबाएं.
-जिस सब्जेक्ट की आंसर की देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
-आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें.
GATE आंसर की पर अपना जवाब भेजने के लिए उम्मीदवारों को 3 दिन का वक्त मिलेगा. उम्मीदवार आंसर की को चुनौती 21 फरवरी से 23 फरवरी तक दे सकते हैं. GATE 2019 परीक्षा में स्ट्रीम वाइज तकनीकी सवाल पूछे गए थे. इसमें इंजीनियरिंग मैथ्स और जनरल एप्टिट्यूड जैसे क्वेश्चन भी थे, जिसके हल करने के लिए 180 मिनट का वक्त दिया गया था. आईआईटी मद्रास गेट 2019 परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च को घोषित करेगा. चुने गए उम्मीदवारों के लिए स्कोर कार्ड 20 मार्च से 31 मई तक उपबल्ध होगा. गेट परीक्षा का आयोजन इस बार आईआईटी मद्रास ने किया था. इस परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स बैठे थे.