जॉब एंड एजुकेशन

Gandhi Jayanti 2019: महात्मा गांधी जिंदा होते तो कुछ ऐसा होता उनके सपनों का भारत

नई दिल्ली. 150th Mahatma Gandhi Jayanti: बचपन का नाम मोहनदास करमचंद गांधी और बाद में महात्मा गांधी के नाम से प्रसिद्ध हो जाना किसी भी साधारण आदमी के लिए इतना आसान नहीं होता है. लेकिन मोहनदास करम चंद गांधी ने भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया को वो रास्ता दिखाया जिससे वो पूरी दुनिया में महात्मा गांधी के नाम से प्रसिद्ध हो गये. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर को पोरबंदर गुजरात में हुआ था. महात्मा गांधी का मानना था कि सत्य और अहिंसा के दम पर व्यक्ति कोई भी लड़ाई जीत सकता है और उन्होंने ऐसा किया भी. अंग्रेजों को भारत से भगाने में महात्मा गांधी का बहुत बड़ा योगदान था. उन्होंने सत्य और अहिंसा के दम पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया. देश को अंग्रजों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए गांधी ने चंपारण सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन और नमक सत्याग्रह जैसे  कई आंदोलन कियें जिससे अंग्रेजों को देश छोड़ना पड़ा. देश आजाद हुआ और आधुनिकता भारत में हावी होने लगी और आज देश गांधी के विचारों को भूलता जा रहा है. अगर आज गांधी जिंदा होते तो शायद उनके सपनों का भारत ऐसा नहीं होता. अगर उनके सपनों का भारत ऐसा होता तो  वो इस भारत में जिंदा नहीं रहना चाहते.

महात्मा गांधी का आधुनिक मॉडल गांवों के विकास पर आधारित था. गांधी का मानना था कि किसी भी देश की मूल आत्मा उसके गांवों में निवास करती है और किसी भी देश में अगर गांवों का विकास होता है तो उस देश में सुख और शांति होती है. गांवों के विकास का जिग्र महात्मा गांधी ने अपनी प्रमुख किताब ”ग्रामोदय” में किया है. महात्मा गांधी शहरों के विकास के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण पर ध्यान देनें कि बात करते थे. लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि आज गांव ही विकास से सबसे ज्यादा वंजित हैं. गांवों में आज जितनी भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं एकाद को छोड़कर सभी अपनी राह से भटक चुकी हैं. वर्तमान सरकार ने भी गांवों के विकास के नाम पर सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना की शुरूआत की थी, लेकिन आज सांसद आदर्श गांवों की स्थिति किसी से नहीं छुपी है.

वहीं शहरीकरण की बात करें तो गांधी कभी नहीं चाहते थे कि शहरीकरण के नाम पर प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो, लेकिन आज देश गांधी के विचारों को भूल चुका है और शहरीकरण के नाम पर बेतरतीब अवैध प्लाटिंग, फ्लैट, अपार्टमेंट्स बनाए जा रहे हैं. शायद गांधी को इस आधुनिकता आभास पहले से ही हो चुका था, इसलिए उन्होंने कहा था कि – ”वो नहीं चाहते कि उनका घर चारों ओर से दीवारों से घिरा हो और उसकी सभी खिड़कियां बंद हों”. गांधी चाहते थे कि उनके घर में स्वच्छंद हवा और विभिन्न संस्कृतियों का मिलन हो. लेकिन ये देश आधुनिकता में ऐसा बहा कि समस्याओं को ही जन्म दे दिया. बाढ़, भारी बारीश, बादल फटना और पर्यावरण जैसी समस्या आम हो गई हैं. इसका ताजा उदाहरण बिहार की राजधानी पटना में  आई बाढ़ है. पटना में पिछले 5 दिनों से बाढ़ के कारण 40 लोगों की मौत हो चुकी है और राहत कार्य अब भी जारी है. अगर पटना का शहरीकरण करते समय ध्यान दिया गया तो स्थिति ये नहीं होती.

गांधी के महानता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आज के दौर में होने वाली बातों की कल्पना वो 100 वर्ष पहले हीं कर चुके थे. महात्मा गांधी ने लिखा था कि तलवारों के साथ जीनें वालें तलवार से ही मारे जाते हैं- आज अमेरिका, सिरिया, उत्तर कोरिया में यही हो रहा है. महात्मा गांधी विकास में कभी मुनाफा नहीं देखते थें. महात्मा गांधी के लिए विकास बेरोजगारी और श्रमिको की कमी दूर करने तक था. जहां पर मशीनीकरण से बेरोजगारी पनपे वहां पर गांधी का विकास खत्म हो जाता था और ये बात भी इस समय सच साबित हो रही है. आज मशीनीकरण से लाखों की संख्या में प्रति वर्ष श्रमिक बेरोजगार हो रहे हैं.
Aanchal Pandey

Recent Posts

Happy Birthday: शादी के लिए बेताब थे इरफान खान, इस्लाम छोड़ने को हो गए थे तैयार, जानें कैसे बने एक्टर?

अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…

11 minutes ago

कौशाम्बी में जालसाजों ने परिवार के लिए बिछाया जाल, किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर ठगी लाखों की रकम

यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…

19 minutes ago

सोने से पहले न करें ये काम, वरना आपके जीवन में बढ़ सकती हैं मुसीबतें

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…

23 minutes ago

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग 8 को आएंगे नतीजे

अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…

42 minutes ago

कौन है चाहत पांडे का सीक्रेट बॉयफ्रेंड? केआरके ने किया पर्दाफाश, फोटो हुआ वायरल

चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…

45 minutes ago