GAIL Recruitment 2018: गेल में जूनियर इंजीनियर और एकाउंटेंट समेत कई पदों पर भर्ती @ gailonline.com

GAIL Recruitment 2018: गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने कनिष्ठ अभियंता, अधीक्षक, लेखा सहायक और अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.

Advertisement
GAIL Recruitment 2018: गेल में जूनियर इंजीनियर और एकाउंटेंट समेत कई पदों पर भर्ती @ gailonline.com

Aanchal Pandey

  • November 16, 2018 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. GAIL Recruitment 2018: गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने गेल भर्ती 2018 के तहत कनिष्ठ अभियंता, लेखा सहायक और अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भर्ती प्रक्रिया में केवल भारतीय नागरिक की शामिल हो सकते हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए आवेदन 14 नवंबर से शुरू हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2018 है. इस भर्ती के तहत गेल कुल 160 उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा नई दिल्ली एनसीआर, भोपाल, कोलकाता मुंबई और हैदराबाद में आयोजित की जाएगी.

GAIL Recruitment 2018: गेल भर्ती 2018 के लिए आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 से अधिक नहीं होनी चाहिए.

GAIL Recruitment 2018: गेल भर्ती 2018 के लिए वैकेंसी

कनिष्ठ अभियंता (रासायनिक) के पद के लिए: 2 वैकेंसी
कनिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल) के पद के लिए: 1 वैकेंसी
फोरमैन (इलेक्ट्रिकल) के पद के लिए: 6 वैकेंसी
फोरमैन (इंस्ट्रुमेंटेशन) के पद के लिए: 25 वैकेंसी
फोरमैन (सिविल) के पद के लिए: 22 वैकेंसी
फोरमैन (मैकेनिकल) के पद के लिए: 02 वैकेंसी
जूनियर केमिस्ट के पद के लिए: 10 वैकेंसी
जूनियर अधीक्षक के पद के लिए: 5 वैकेंसी
जूनियर अधीक्षक (एचआर) के पद के लिए: 2 वैकेंसी
तकनीशियन (मैकेनिकल) के पद के लिए: 17 वैकेंसी
तकनीशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन) के पद के लिए: 14 वैकेंसी
तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) के पद के लिए: 6 वैकेंसी
तकनीशियन के पद के लिए – (दूरसंचार और टेलीमेट्री): 14 वैकेंसी
सहायक (स्टोर और खरीद) के पद के लिए: 1 वैकेंसी
लेखा सहायक पद के लिए: 10 वैकेंसी
विपणन सहायक के पद के लिए: 21 वैकेंसी
सहायक (एचआर) के पद के लिए: 2 वैकेंसी

UPSSSC JE Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश में 1477 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती, 30 नवंबर तक करें आवेदन

Tags

Advertisement