Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • FSSAI recruitment 2019: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 275 पदों के लिए जारी किए आवेदन पत्र @ fssai.gov.in

FSSAI recruitment 2019: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 275 पदों के लिए जारी किए आवेदन पत्र @ fssai.gov.in

FSSAI recruitment 2019: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने 275 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. सरकारी नौकरी में जाने इच्छुक उम्मीदवार 26 मार्च से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 14 अप्रैल है. अधिक जानकारी के लिए एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट @fssai.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
FSSAI recruitment 2019
  • March 18, 2019 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. FSSAI recruitment 2019: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं. जिनमें टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर, असिस्टेंड डायरेक्टर के पद हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए ये बेहतर मौका है. इच्छुक उम्मीदवार FSSAI का आधिकारिक वेबसाइट www.fssai.gov.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुल 275 आवेदन पत्र जारी किए हैं. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक एफएसएसएआई द्वारा जारी किए गए इन आवेदन के लिए फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों तरह के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. फॉर्म भरने की प्रक्रिया 26 मार्च 2019 से शुरू होगी जो 14 अप्रैल 2019 तक चलेगी.

FSSAI recruitment 2019: एफएसएसएआई रिक्रूटमेंट डिटेल 2019

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा जारी किए गए पदों का विवरण इस प्रकार है.

पद का नाम पदों की संख्या

असिस्टेंट डायरेक्टर 5
असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक्निकल) 15
टेक्निकल ऑफिसर 130
सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर 37
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 02
असिस्टेंट 34
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड -1 07
हिंदी ट्रांसलेटर 02
पर्सनल असिस्टेंट- 25
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) 05
आईटी असिस्टेंट 03
डिप्टी मैनेजर 06
असिस्टेंट मैनेजर 04

FSSAI recruitment 2019: FSSAI रिक्रूटमेंट 2019 ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1- आवेदन करने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर स्क्रॉल करें और जहां करियर्स लिखा दिखाई दें उस पर क्लिक करें
स्टेप 3- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें (यहां पर दिख रहीं सूचनाओं को ध्यानपूर्व पढ़ें)
स्टेप 4- इसके बाद अपनी जानकारी रजिस्टर करें
स्टेप 5- इसके बाद लॉग इन करे फॉर्म भरें
स्टेप 6- फीस फीस पे करें

नोट- फॉर्म अप्लाई करने वाले सभी कैंडिडेट्स को सूचित किया जाता है कि अभी से परेशान होने की जरुरत नहीं है उपरोक्त दिया गया लिंक अभी से एक्टिवेटड नहीं है. ये 26 मार्च से एक्टिवेट होगा जिसके बाद फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी.

JEE Main 2019 April Exam Admit Card: आज जारी होगा जेईई मेन 2019 अप्रैल एग्जाम का एडमिट कार्ड, देखते रहें @ jeemain.nic.in

Railways RRC group D recruitment 2019: सितंबर में हो सकता है इंडियन रेलवे आरआरसी ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2019 का एक्जाम @ indianrailways.gov.in

Tags

Advertisement