FSSAI Admit Card 2019: फूट सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मैनेजरियल पोस्ट पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए कराए जाने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. मैनेजरियल पोस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.fssai.gov.in पर जाकर एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने 275 मैनेजरियल पोस्ट पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे थे.
नई दिल्ली. FSSAI Admit Card 2019: एफएसएसएआई एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल फूट सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मैनेजरियल पोस्ट पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए कराए जाने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. मैनेजरियल पोस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.fssai.gov.in पर जाकर एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 275 मैनेजरियल पोस्ट पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे थे. एफएसएसएआई मैनेजरियल पोस्ट का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए एडिमट कार्ड के लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. FSSAI CBT 2019 परीक्षा 24 और 26 जुलाई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. चयन की प्रक्रिया सीबीटी, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू तीन चरणों में होगी. FSSAI की लिखित परीक्षा सितंबर और अक्टूबर के महीने में आयोजित होगी.
FSSAI Admit Card 2019 ऐसे करें डाउनलोड
टेक्निकल ऑफिसर और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर चयन के लिए आयोजित होने वाला FSSAI Exam 2019 दो भागों में आयोजित होगा. उम्मीदवार को प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की प्रक्रिया भी शामिल होगी. FSSAI भर्ती 2019 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चली थी. इस भर्ती के अंतर्गत असिस्टेंट डायरेक्टर, टेक्निकल ऑफिसर के 275 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.