पूसा रोड से लेकर विदेशी यूनिवर्सिटी तक… जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं दिल्ली की नई CM आतिशी?

नई दिल्ली: दिल्ली में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है, अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब एक महिला को दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई है. एजुकेशन मिनिस्टरके बाद आतिशी अब मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी. दिल्ली में विधायक दल की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया है. चलिए आगे जानते हैं कि आतिशी दिल्ली की नई CM कितनी पढ़ी-लिखी हैं.

दिल्ली से की शुरूआती पढाई

आतिशी का जन्म साल 1981 में हुआ. उनके माता-पिता दोनों प्रोफेसर थे. उनके पिता का नाम विजय सिंह और माता का नाम तृप्ता वाही है. ये दोनों ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे. आतिशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा (स्प्रिंगडेल्स स्कूल) पूसा रोड, नई दिल्ली से की. उसने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद उन्होंने बैचलर डिग्री के लिए डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन लिया. यहां से आतिशी ने इतिहास में स्नातक की डिग्री ली.

विदेश से की आगे की पढाई

उन्होंने मास्टर्स के लिए भी यही विषय चुना और आगे की पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चली गईं. यहीं से साल 2003 में उन्होंने इतिहास में मास्टर्स किया और शेवनिंग स्कॉलरशिप भी हासिल की. 2003 में इतिहास में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद, आतिशी ने 2005 में ऑक्सफोर्ड के मैग्डलेन कॉलेज में प्रवेश लिया. उन्हें एक राजनीतिज्ञ, शिक्षक, राजनीतिक कार्यकर्ता और संसद सदस्य के रूप में जाना जाता है. जुलाई 2015 से 17 अप्रैल 2018 तक उन्होंने मनीष सिसोदिया के शिक्षा सलाहकार के रूप में काम किया.

नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतिशी की कुल संपत्ति 1.41 करोड़ रुपये है और उनके पास इतनी ही संपत्ति है. 9 मार्च 2023 को उन्हें दिल्ली सरकार के तहत कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया. उनके पास शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, संस्कृति, पर्यटन और लोक निर्माण विभाग का प्रभार था.

Also read…

न कोई धमाका, न गोलियों का असर, जानें किन ‘ताकतवर’ गाड़ियों में चलते हैं PM मोदी

 

Tags

atishiatishi delhi ministerAtishi EducationAtishi MarlenaDelhi New CMinkhabarOxford Universitytoday inkhabar hindi news
विज्ञापन