Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IT Jobs In 2019: इंफोसिस के पूर्व अधिकारी टीवी मोहनदास पई का आकंलन, 2019 में आईटी सेक्टर देगा पांच लाख नई नौकरियां

IT Jobs In 2019: इंफोसिस के पूर्व अधिकारी टीवी मोहनदास पई का आकंलन, 2019 में आईटी सेक्टर देगा पांच लाख नई नौकरियां

IT Jobs In 2019: भारत में आईडी सेक्टर का ग्रोथ लौट आया है. पिछले सात वर्षों की तुलना में साल 2018 में आईटी सेक्टर में फ्रेशर को बेहतर पैकेज मिला. अब उम्मीद जताई जा रही है कि यह तेजी साल 2019 में भी बनी रहेगी. इंफोसिस के पूर्व अधिकारी टीवी मोहनदास पई का कहना है कि साल 2019 में आईटी सेक्टर में पांच लाख नई नौकरियां मिलेगी.

Advertisement
  • December 26, 2018 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बेरोजगारी भारत की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. खास कर शिक्षित युवाओं को पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहा है. आम तौर हर बार चुनावी समय में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा होती है लेकिन चुनाव बाद स्थितियां फिर वैसी ही हो जाती है. देश आम चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. उससे पहले इंफोफिस के पूर्व मुख्य वित्तिय अधिकारी टीवी मोहनदास पई का कहना है कि साल 2019 में आईटी सेक्टर (इनर्फोमेशन टेक्नोलॉजी) में पांच लाख नई नौकरियां आएगी. पई ने कहा कि आईटी सेक्टर से जुड़े स्टार्टअप में लाखों की संख्या में नौकरियां निकलेगी.

मोहनदास पई ने आगे कहा कि आईटी सर्विस में ग्रोथ लौट आई है. बीते सात सालों से वेतन में स्थिरता के बाद इंडस्ट्री में एंट्री लेवल पैकेज साल 2018 में 20 फीसदी तक बढ़े है. पई ने नए साल 2019 की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा कि अगले साल फ्रेशर (नए कर्मचारियों) की भारी मांग होगी. उन्हें अच्छे पैकेज पर नौकरियां भी मिलेगी. पई ने आगे बताया कि साल 2018 में एच 1 बी वीजा की स्थिति कठिन होती जा रही है. भारतीय कंपनियां जापान और दक्षिण-पूर्व एशिया पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=HBz5xXyFKE8

टीवी मोहनदास पई ने आगे कहा कि हैदराबाद भारत में आईटी सेक्टर के रूप में बड़ी तेजी से विकसित हो रही है. हैदराबाद में कई नई आईटी कंपनियां अपना विस्तार कर रही है. मोहनदास पई ने हैदराबाद को आईटी कंपनियों का हब बनाने के लिए केटीआर को शुक्रिया कहा. बता दें कि केटीआर तेलंगाना की पहली सरकार में के. चंद्रशेकर राव की कैबिनेट में आईटी मंत्री थे. केटीआर ने आईटी कंपनियों को हैदराबाद में निवेश लायक माहौल बनाने में बड़ी मेहनत की थी.

DDA recruitment 2019: टला डीडीए रिक्रूटमेंट का रजिस्ट्रेशन, जानें कब कर सकते हैं आवेदन @ dda.org.in 

RRB Group D Result Answer Keys 2018: भारतीय रेलवे ग्रुप डी परीक्षा आंसर की, रिजल्ट का संभावित डेट आया सामने @rrbcdg.gov.in 

Tags

Advertisement