नई दिल्ली. अधिक उम्र के कारण सरकारी नौकरी ना लग पाने वाले लोग निराश न हों। वित्त मंत्रालय Finance Ministry ने सहायक लेखा अधिकारी के पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना notification के अनुसार कुल 590 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। और इसमें 56 वर्ष तक की […]
नई दिल्ली. अधिक उम्र के कारण सरकारी नौकरी ना लग पाने वाले लोग निराश न हों। वित्त मंत्रालय Finance Ministry ने सहायक लेखा अधिकारी के पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना notification के अनुसार कुल 590 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। और इसमें 56 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार AAO (सिविल)/ SAS या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही SAS परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके वे उम्मीदवार भी वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो अपनी पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि ये पद डेप्युटेशन से भरे जाएंगे, जिसकी अवधि शुरू में 3 वर्षों के लिए होगी। हालांकि बाद में सार्वजनिक सेवाओं की आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाया और घटाया जा सकता है। अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारियों के लिए आपको मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञापन देखना होगा।
उम्मीदवार भरे हुए आवेदन-पत्र को साधारण डाक द्वारा या ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं। डाक द्वारा आवेदन भेजन के लिए पता है- वरिष्ठ लेखा अधिकारी (एचआर-3), कार्यालय महानियंत्रक, व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय, कमरा नंबर-210, दूसरा तल, महालेखा नियंत्रण भवन, ब्लॉक GPO कॉम्प्लेक्स, INA, दिल्ली-110023, जबकि ईमेल आईडी- groupbsec-cga@gov.in है।