नई दिल्ली। अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं जो पुलिस में नौकरी करना चाहती हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए महिला सब-इंस्पेक्टर के कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती अभियान के […]
नई दिल्ली। अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं जो पुलिस में नौकरी करना चाहती हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए महिला सब-इंस्पेक्टर के कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाली महिलाएं इन पदों पर आवेदन कर सकती हैं। कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट ssc.gov.in पर जा सकती हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 मार्च निर्धारित है।
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत, दिल्ली में महिला सब-इंस्पेक्टर के 61 पद पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं अगर बात करें एज लिमिट की तो आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 20 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग की अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस और CAPFs सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2024 का आयोजन कराया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (PET/PST) होगा। जबकि दूसरे चरण में लिखित परीक्षा (पेपर 2) और चिकित्सा परीक्षण का आयोजन होगा। इसमें प्रथम चरण में दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 0.25 नम्बर की निगेटिव मार्किंग भी होगी।
ऐसे में जो उम्मीदवार पहले चरण में सफल होंगी उन्हें दूसरे राउंड में मौका मिलेगा। इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET)/ शारीरिक मानक परीक्षा (PST) शामिल हैं। इनमें सफल होने वाली कैंडिडेट्स को रिटेन एग्जाम देना होगा। अंत में चिकित्सा परीक्षा (DME) व डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन होगा। कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं।