नई दिल्ली. भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) ने 4,103 पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी है. जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग) असिस्टेंट ग्रेड (हिंदी) स्टेनो ग्रेड सेकेंड (हिंदी) और असिस्टेंट ग्रेड थर्ड जैसे पदों पर भर्ती के लिए 31 मई 2019 से परीक्षा की शुरुआत होगी. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के लिए अप्लाई कर चुके कैंडिडेट्स के लिए सरकारी सेवा में जानें का ये बेहतरीन मौका है.
अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा का समय एक घंटे का निर्धारित किया गया हैऔर प्रतिदिन चार शिफ्ट में परीक्षा होगी. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ये परीक्षा चार दिनों तक होगी. इस परीक्षा का आयोजन 31 मई 2019 से लेकर 3 जून 2019 तक किया जाएगा.
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम डेट, वेन्यू और शिफ्ट की जानकारी उनके एडमिट कार्ड के जरिए प्राप्त होगी. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के विभिन्न पदों के लिए अप्लाई कर चुके अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा से ठीक 15 दिन पहले रिलीज किए जाएंगे. खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि 13 मई 2019 के बाद एफसीआई रिक्रूटमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. ये प्रवेश पत्र फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.fci.gov.in. पर उपलब्ध होंगे.
एफसीआई रिक्रूटमेंट 2019 एग्जाम डेट टेस्ट पैटर्न (FCI recruitment 2019 exam date)
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के फर्स्ट फेस में ऑनलाइन टेस्ट होगा. इसके तहत कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है. ये परीक्षा माइनस मार्किंग पर आधारित होगी. फर्स्ट फेस की परीक्षा में अर्जित किए जाने वाले अंक को फाइनल मेरिट नहीं माना जाएगा.
एफसीआई रिक्रूटमेंट 2019 एग्माम डेट: अगला चरण
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जो कैंडिडेट पहले चरण की परीक्षा क्लियर कर लेंगे उन्हें अगले चरण की परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. दूसरे चरण में दो पेपर होंगे. दूसरे फेस के पहले पेपर में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. जो जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, इंग्लिश लैंगुवेज, कम्रप्यूटर दक्षता, समसामायिकी घटनाओं डेटा एनालिसिस जैसे विषयों पर आधारित होंगे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
View Comments
GENRAL AG III ka bhi exam hai