FCI Answer Key 2019: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जल्द ही फेज-1 एग्जाम की आंसर की जारी करेगा. 31 मई और 3 जून 2019 को जूनियर इंजीनियर, स्टेनो टाइपिस्ट और असिस्टेंट के 4103 पदों पर FCI की तरफ से फेज-1 के एग्जाम आयोजित कराए गए थे. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार FCI की आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in पर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार एफसीआई की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
नई दिल्ली. FCI Answer Key 2019: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया(FCI) की आंसर की का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल खबर यह है कि FCI जल्दी फर्स्ट फेज के एग्जाम की आंसर की जारी करेगा. जूनियर इंजीनियर, स्टेनो टाइपिस्ट और असिस्टेंट के 4103 पदों पर 31 मई और 3 जून 2019 को कराए गए एग्जाम की आसंर की जल्द ही FCI की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. परीक्षा दे चुके छात्र फूड कार्पोर्शन ऑफ इंडिया(FCI) की आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in पर जाकर जोन वाइज आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें कि जो उम्मीदवार FCI Phase-1 Online Exam 2019 को क्वालिफाई करने में सफल होंगे, वहीं उम्मीदवार फेज-II के एग्जाम में भाग ले सकेंगे. फरवरी 2019 में फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से जूनियर इंजीनियर, स्टेनो टाइपिस्ट और असिस्टेंट के 4103 पदों पर आवेदन मांगे गए थे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 फरवरी 2019 से शुरू होकर 30 मार्च 2019 तक चली थी.
फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया(FCI) की तरफ से एफसीआई आंसर की 2019 और एफसीआई रिजल्ट 2019 कब घोषित किया जाएगा यह अभी फैसला नहीं हो पाया है. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि FCI की तरफ से जुलाई की शुरुआत में फेज-I एग्जाम की आंसर की जारी की जा सकती है. उम्मीदवारों को सलाह है कि फू़ड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in पर अपनी नजर बनाएं रखें.
FCI Phase-1 Online Exam 2019 में पूछे गए हर प्रश्न के सही जवाब पर एक नंबर मिलेगा, वहीं गलत उत्तर देने पर सही प्रश्न पर मिले नंबर का एक चौथाई हिस्सा काट लिया जाएगा. अगर किसी उम्मीदवार ने प्रश्न को छोड़ दिया है तो निगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी. बता दें कि फेज-I S एग्जाम में मिले नंबरों को अंतिम रिजल्ट में जोड़ा नहीं जाएगा. फेज-I एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवार ही जेई, स्टेनो टाइपिस्ट और असिस्टेंट पदों के लिए होने वाले फेज-2 एग्जाम में हिस्सा ले सकेंगे.