FCI Answer Key 2019: भारतीय खाद्य निगम एफसीआई आंसर की इस तारीख को होगी जारी, जानें कट ऑफ समेत सारी जानकारी

FCI Answer Key 2019: भारतीय खाद्य निगम 4103 जेई, स्टोनो और असिस्टेंट पदों के लिए फेस-1 की आंसर की जल्द जारी करने की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि एफसीआई जुलाई के महीने में आंसर की जारेगा. आंसर की और रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय खाद्य निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं.

Advertisement
FCI Answer Key 2019: भारतीय खाद्य निगम एफसीआई आंसर की इस तारीख को होगी जारी, जानें कट ऑफ समेत सारी जानकारी

Aanchal Pandey

  • June 30, 2019 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारतीय खाद्य निगम 4103 जेई, स्टेनो और असिस्टेंट पदों के लिए फेस-1 की आंसर की जल्द जारी करेगा. उम्मीद है कि उम्मीदवारों को इसके लिए ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. संभावना है कि एफसीआई जुलाई के महीने में आंसर की जारी करेगा. एफसीआई की परीक्षा 31 मई से 3 जून 2019 के बीच आयोजित कराई गई थी. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र संबंधित अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in पर नजर बनाए रखें.

आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. भारतीय खाद्य निगम इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर टाइपिस्ट और असिस्टेंट के पद पर कुल 4103 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा. FCI रिजल्ट 2019 रिजल्ट के ऐलान की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सूत्रों के अनुसार एफसीआई का परिणाम जुलाई के महीने में घोषित किया जाएगा.

वे उम्मीदवार जो FCI के फेस -1 ऑनलाइन परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण होंगे, वे इसके बाद फेस- II ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे. एफसीआई में 4103 जेई, स्टेनो, टाइपिस्ट और सहायक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना फरवरी 2019 के महीने में जारी की गई थी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी जो 30 मार्च 2019 तक चली थी. बता दें कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा एफसीआई आंसर की 2019 और एफसीआई परिणाम 2019 की तारीख की अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि फेस 1 परीक्षा की आंसर की जुलाई 2019 में जारी कर दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय खाद्य निगम की आधिकरिक वेबसाइट www.fci.gov.in पर जा सकते हैं.

Bihar Madrasa BSMEB Admit Card 2019: बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी और फोकानिया परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, bsmeb.org से करें डाउनलोड

TNPSC VAO Recruitment 2019: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग टीएनपीसी ने 10वीं पास लोगों के लिए निकाली वैकेंसी, tnpsc.gov.in पर करें आवेदन

Tags

Advertisement