Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • FCI 2019 Exam Date Released: एफसीआई फेज 1 की परीक्षा 31 मई से शुरू, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड recruitmentfci.in

FCI 2019 Exam Date Released: एफसीआई फेज 1 की परीक्षा 31 मई से शुरू, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड recruitmentfci.in

FCI 2019 Exam Date Released: भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने 4103 जूनियर इंजीनियर, स्टेनो ग्राफर और सहायक पदों की भर्ती परीक्षा की डेट जारी कर दी है. FCI 2019 ऑनलाइन टेस्ट फेस-1 31 मई 2019, 1 जून 2019, 2 जून 2019, 3 जून 2019 को आयोजित किया जाएगा उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड FCI की आधिकारिक वेबसाइट recruitmentfci.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
FCI 2019 Exam Date Released
  • May 29, 2019 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने जूनियर इंजीनियर (JE) (सिविल इंजीनियरिंगय/ इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल), असिसटेंट ग्रेड II (AG II) (हिंदी), स्टीनो ग्रेड-II, टाइपिस्ट (हिंदी) और असिसटेंट ग्रेड-III (AG III) (जनरल/ अकाउंट्स/ टेक्नीकल/ डिपोट) पदों पर योग्य उम्मीदवार से आवेदन मांगे हैं. फूड कॉपरेशन ने कुल 4103 रिक्तियां निकाली हैं. इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा दो फेस में आयोजित की जाएगी. FCI फेस-1 ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 31 मई 2019 से 3 जून 2019 के बीच आयोजित करवाएगी.

FCI 2019 ऑनलाइन टेस्ट 31 मई 2019, 1 जून 2019, 2 जून 2019, 3 जून 2019 को आयोजित किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट हर दिन 4 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ज़ोन-वाइज FCI की आधिकारिक वेबसाइट www.recruitmentfci.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीगवारों को FCI 2019 ऑनलाइन प्रीलिम्स की तैयारी जल्द शुरू कर देनी चाहिए.

How to Download FCI Admit Card 2019 for Phase-1 Exam: फेज -1 परीक्षा के लिए एफसीआई एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • उम्मीदवार सबसे पहले FCI की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके होम पेज पर 4103 पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को एफसीआई फेस -1 एडमिट कार्ड 2019 दिए हुए लिंक पर क्लिक करिए
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा उसमें आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आपको नजर आ जाएगा
  • उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते है

भारतीय खाद्य निगम (FCI) भारत का एक निगम है जो भारत में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्नों का क्रय करके उन्हें गोदामों में भण्डारित करता है. इसकी स्थापना 1964 में हुई थी. भारतीय खाद्य निगम (FCI) की आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in है.

UK 10th Result 2019: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट कल 11 बजे होगा जारी, ऐसे करें चेक www.ubse.uk.gov.in

RBI Assistant Final Result 2017: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई असिस्टेंट फाइनल रिजल्ट 2017 जारी, rbi.org.in पर देखें

 

Tags

Advertisement