Government Exam Postponed: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा के चलते कई बड़ी परीक्षाओं को टाल दिया गया है. जेईई मेन की परीक्षा से लेकर आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा तक स्थगित हो गई हैं.
नई दिल्ली: Government Exam Postponed: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा के बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं सहित कई अन्य परीक्षाओं को टाल दिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने अप्रैल 11, 18, 23 और 29 को आम चुनाव की तारीखों की घोषणा की है इसके साथ ही साथ मई 6, 12 और 19 को भी चुनावों की घोषणा के बाद परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है. जेईई मेन की परीक्षा से लेकर आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा तक स्थगित हो गई हैं. बाकी जानकारी के लिए ये लिस्ट देंखे.
ICAI, CA परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है जो 2 मई को होनी थी. वहीं चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा करने के बाद ICAI ने इसे अब 27 मई को कर दिया है.
इसकी जानकारी देते हुए ICAI ने कहा कि हम आपको ये सुचित करना चाहते हैं कि 17 वें लोकसभा चुनावों के चलते जो परीक्षा 2 मई से 17 मई की बीच में रखी गई थी, उनको रद्द कर दिया गया है. ये परीक्षा अब 27 मई की होगी.
जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2019)
जेईई मेन की तरफ से भी परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है, पहले इसे 7 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच आयोजित करने की घोषणा की गई थी. अब 7 अप्रैल (पेपर 2 – बी आर्क / बी प्लानिंग) को आयोजित की जाएगी. हालांकि ये पेपर 1 (B.E / B.Tech) 8, 9, 10 और 12 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी. ये आखिरी बार है जब परीक्षा 2019 में आयोजित की जा रही है.
लॉय परीक्षा (CLAT 2019)
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2019 को 26 मई 2019 को पुनर्निर्धारित किया गया है. ओडिशा के CLAT 2019 के संयोजक और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर श्रीकृष्णदेव राव ने बताया कि परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
KEAM 2019 परीक्षा
केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मेडिकल और फार्मेसी पाठ्यक्रम (KEAM-2019) की तारीखें 23 अप्रैल को केरल, मुंबई, नई दिल्ली और दुबई के 14 जिला केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया गया है कि इंजीनियरिंग की परीक्षा में गड़बड़ी हुई हैं. इसके चलते परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया जाएगा और नई तारीखों के साथ आधिकारिक सूचना जल्द ही जारी की जाएगी.
GUJCET परीक्षा
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2019 (GUJCET) 2019 परीक्षा की तारीख बदल दी है. इससे पहले परीक्षा 23 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली थी, जो कि आम चुनाव 2019 की तारीख के साथ थी. अब, परीक्षा 26 मार्च को आयोजित की जाएगी.
वहीं इस बारे में बात करते हुए शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने बताया कि GUJCET के साथ चुनाव की तारीख को हमने बदलने का फैसला किया है. छुट्टी होने के कारण नई तारीख पर अभी काम नहीं किया जा सका है. दो दिन के अंदर सभी को नई तारीख बता दी जाएगी.
2018 में 34 केंद्रों पर 1.36 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) दिया था. कुल 1,36,498 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 134979 ने परीक्षा दी थी.
एपीपीएससी ग्रूप 1 सर्विस (APPSC group 1 service)
यहां सिर्फ प्रवेश परीक्षा ही नहीं कई भर्ती परीक्षाओं को भी पुनर्निर्धारित किया गया है. आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने समूह I सेवाओं के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें बदल दी हैं. ग्रेड- I स्तर 16 पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा पहले 31 मार्च को आयोजित होने वाली थी और अब 26 मई को आयोजित की जाएगी.
यूपी बीईडी जेईई (UP BEd JEE)
महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने 11 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल 2019 तक B.Ed JEE की परीक्षा तिथियां स्थगित कर दी हैं. परीक्षा राज्य संचालित विश्वविद्यालयों, कॉलेजों या संस्थानों में बी.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
VITEEE परीक्षा
VITEEE की परीक्षा की तारीखें सभी वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) में प्रवेश के लिए आम प्रवेश परीक्षा को लोकसभा चुनाव के चलते पुनर्निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही VIT परीक्षा 10 अप्रैल से 21 अप्रैल 2019 तक आयोजित की जाएगी. नोटिस आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर अपलोड किया गया है.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को 28 मार्च 2019 से परीक्षा के लिए स्लॉट या सीट बुक करने की अनुमति दी जाएगी.
PGIMER MD/MS प्रवेश परीक्षा
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) ने आम चुनाव 2019 के कारण एमडी / एमएस प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा 12 मई को आयोजित होने वाली थी जो अब 26 मई 2019 को सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी.