Advertisement

ESIC Senior Resident Result 2019: ईएसआईसी सीनियर रेजिडेंट रिजल्ट जारी, esic.nic.in पर करे चेक

ESIC Senior Resident Result 2019, ESIC Senior Resident Ka Result Hua Jari: इम्पलॉइज स्टेट इंश्योरेंस कार्पोरेशन, ESIC सीनियर रेजिडेंट इंटरव्यू राउंड का रिजल्ट जारी हो चुका है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
ESIC Senior Resident Result 2019
  • October 9, 2019 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. ESIC Senior Resident Result 2019: इम्पलॉइज स्टेट इंश्योरेंस कार्पोरेशन (ESIC) ने ईएसआईसी सीनियर रेजिडेंट रिजल्ट 2019 को जारी कर दिया है. परीक्षा के इंटरव्यू राउंड में शामिल हो चुके उम्मीदवार ईएसआईसी सीनियर रेजिडेंट परिणाम 2019 को ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ विभाग की वेबसाइट पर आगे के रिक्रटमेंट प्रोसेस के संबंध में भी एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

ईएसआईसी, (ESIC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर सीनियर रेजिडेंट रिजल्ट 2019 घोषित हो चुका है. जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं उन्हें अब वेबसाइट पर जारी किए गए शॉर्ट नोटिफिकेशन को पढ़ना जरूरी है. जारी किए गए शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए निर्धारित सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. आपको बता दें कि इम्पलॉइज स्टेट इंश्योरेंस कार्पोरेशन, (ESIC) के विभिन्न में सीनियर रेजिडेंट पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया गया था. इंटरव्यू प्रक्रिया कई राउंड तक चली थी. जो उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं

How To Check ESIC Senior Resident Result 2019: ईएसआईसी सीनियर रेजिडेंट रिजल्ट 2019 कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही Senior Resident Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में खुल जाएगा
  • उम्मीदवार रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करने बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Also Read:ESIC Phase II Main UDC Result 2019: कर्मचारी राज्य बीमा निगम का अपर डिवीजनल क्लर्क का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक esic.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=9tWSC10EH1Y

NYKS Admit Card 2019 Released: नेहरू युवा केंद्र संगठन एनवाईकेएस एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक nyks.nic.in

SSC Western Region CGL Tier 2 Admit Card 2019 Released: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एसएससी ने जारी किया वेस्टर्न रीजन सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड, sscwr.net पर करें चेक

ESIC Guwahati Recruitment 2019: ईएसआईसी गुवाहाटी ने सीनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.esic.nic.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement