ESIC Phase II Main UDC Result 2019: कर्मचारी राज्य बीमा निगम का अपर डिवीजनल क्लर्क का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक esic.nic.in

ESIC Phase II Main UDC Result 2019: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) ने अपर डिवीजनल क्लर्क (Upper Divisional Clerk) मेंस दूसरे फेस का रिजल्ट जारी कर दिया है. ESIC द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में जो कैंडिडेट शामिल हो चुके हैं वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट (esic.nic.in) पर जाकर चेक (Check) कर सकते हैं. एम्लाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने ये परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित कराई थी.

Advertisement
ESIC Phase II Main UDC Result 2019: कर्मचारी राज्य बीमा निगम का अपर डिवीजनल क्लर्क का रिजल्ट जारी,  ऐसे करें चेक esic.nic.in

Aanchal Pandey

  • September 25, 2019 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees’ State Insurance Corporation) ने अपर डिवीजनल क्लर्क (Upper Divisional Clerk) मेंस दूसरे फेस का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने परीक्षा परिणाण एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. ईएसआईसी ने ये परीक्षा 1 सितंबर 2019 को आयोजिय कराई थी.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से आयोजित की जाने वाली अपर डिवीजनल क्लर्क मेंस एग्जाम में उन्हीं कैंडिडेट्स को बैठने की इजाजत दी गई थी जो इस परीक्षा का प्रीलिम्स एग्जाम क्लीयर कर चुके थे. ईएसआई की ऑफिशियल सूचना के मुताबिक इस यूडीसी प्रीलिम्स एग्जाम 7837 अभ्यर्थियों ने पास किया था. अब जिन कैंडिडेट्स ने मेंस एग्जाम क्लीयर कर लिया है. उन्हें तीसरे फेस की होने वाले कम्प्यूटर स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस रिजल्ट में महाराष्ट्र के अभ्यर्थियों के रिजल्ट को शामिल नहीं किया गया है. उनके परीक्षा परिणाम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद घोषित किए जाएंगे.

कैसे चेक करें ESIC फेस सेकेंड मेन यूडीसी क्लर्क रिजल्ट 2019

कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से आयोजित की जाने वाली अपर डिवीजनल क्लर्क मेन एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने रिजल्ट की जांच इस प्रकार कर सकते हैं.

  • स्टेप 1- ईएसआईसी परीक्षा में शामिल हो चुके कैंडिडेट्स को अपने परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेब साइट esic.nic.in पर जाना होगा.
  • स्टेप 2- अब होम पेज पर जहां रिक्रूटमेंट्स लिखा दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 3- इसके बाद अब जहां पर रिजल्ट ऑफ यूडीसी फेस सेकेंड एग्जाम (result of UDC phase II exam) लिखा दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 4- इसके बाद पीडीएफ खुलकर सामने आ जाएगी जिसमें कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ईएसआईसी की 200 अंको की इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को क्वालीफाई करने के लिए 45 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. वहीं ओबीसी और आर्थिक तौर पर पिछड़े कैंडिडेट्स को 90 अंक लाना अनिवार्य है. जबकि एससी, एसटी और फिजिकली चैलेंज्ड कैंडिडेट्स के लिए 35 और 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है. एक्स सर्विसमैन कैटेगरी में शामिल उम्मीदवारों को 30 फीसदी कटऑफ रखी गई है. जो कैंडिडेट्स अंत में सिलेक्शन होगा उन्हें प्रति माह 20,200 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें एडीशनल ग्रेड पे के तहत 2400 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

NVS PGT TGT 2019 Answer Key: नवोदय विद्यालय एनवीएस टीजीटी और पीजीटी एग्जाम आंसर की जारी, डाउनलोड navodaya.gov.in

Railway RRC WCR Answer Key 2019: रेलवे वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे आंसर की जारी, 28 सितंबर तक दर्ज करें ऑब्जेक्शन wcr.indianrailways.gov.in

 

Tags

Advertisement