Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • ESIC Delhi SSO Score Card 2018: ईएसआईसी दिल्ली एसएसओ परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें चेक @ esic.nic.in

ESIC Delhi SSO Score Card 2018: ईएसआईसी दिल्ली एसएसओ परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें चेक @ esic.nic.in

ESIC Delhi SSO Score Card 2018: ईएसआईसी ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (2018) के पद के लिए 03 नवंबर 2018 को आयोजित प्रथम चरण (प्रारंभिक) परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

Advertisement
ESIC Delhi SSO Score Card 2018
  • November 23, 2018 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ESIC Delhi SSO Score Card 2018: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने ईएसआईसी दिल्ली एसएसओ परीक्षा 2018 का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी दिल्ली ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर, मैनेजर ग्रेड II, अधीक्षक भर्ती 2018 के पद के लिए स्कोर कार्ड / अंक जारी किए है.

एसएसओ परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ईएसआईसी दिल्ली एसएसओ परीक्षा 2018 की परीक्षा 03.11.2018 को आयोजित की गई थी.

ESIC Delhi SSO Score Card 2018: ईएसआईसी में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी (2018) के पदों पर भर्ती

कुल वैकेंसी: 539 पद
पद का नाम: सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, प्रबंधक ग्रेड II, अधीक्षक

ESIC Delhi SSO Score Card 2018: ईएसआईसी दिल्ली एसएसओ परीक्षा 2018 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ:

पंजीकरण शुरू – 07 सितंबर 2018
ईएसआईसी एसएसओ परीक्षा तिथि – 03 नवंबर 2018
प्रवेश पत्र जारी – 16 अक्टूबर 2018
परिणाम जारी – 16 नवंबर 2018

ESIC Delhi SSO Score Card 2018: ईएसआईसी दिल्ली एसएसओ परीक्षा 2018 के लिए पात्रता मापदंड:

सामाजिक सुरक्षा अधिकारी / प्रबंधक द्वितीय / अधीक्षक – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और कार्यालय सूट और डेटाबेस के उपयोग सहित कंप्यूटर के कार्य ज्ञान.
अनुभव (वांछनीय): सरकारी संगठन या निगम या सरकारी उपक्रम या स्थानीय निकाय या अनुसूचित बैंक आदि में 03-वर्षीय सेवा.

ESIC Delhi SSO Score Card 2018: ईएसआईसी दिल्ली एसएसओ परीक्षा 2018 के लिए चयन प्रक्रिया:

अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित पैटर्न पर आधार पर किया जाएगा.

1. चरण I – प्रारंभिक परीक्षा
2. चरण II – मुख्य परीक्षा
3. चरण III – कंप्यूटर कौशल परीक्षा और वर्णनात्मक परीक्षा

ESIC Delhi SSO Score Card 2018: ईएसआईसी दिल्ली एसएसओ परीक्षा 2018 स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें

1- आवेदक ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं.
2- होम पेज पर ओपन भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
3- ईएसआईसी दिल्ली एसएसओ स्कोर कार्ड 2018 लिंक खोलें.
4- स्कोर कार्ड की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें.
5- आवेदक अपने रोल नंबर/ पंजीकरण संख्या के आधार पर स्कोर कार्ड की जांच करें.

7th Pay Commission: इन 5 कारणों से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि तय, जानें डिटेल्स

Tags

Advertisement