EPFO Recruitment 2019: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ में 280 पदों पर वैकेंसी निकली है. ये वैकेंसी असिस्टेंट पदों के लिए हैं. इसके लिए ग्रैजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ईपीएफओ द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी गई है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर कर सकते हैं. असिस्टेंट पदों के लिए वेतन सातवें वेतन आयोग के लेवल 7 के तहत 44,900 रुपए प्रति माह दिया जाएगा.
नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ ने 280 असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसके जरिए इसकी जानकारी दी गई. आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2019 से शुरू होगी. इसी के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ये वैकेंसी असिस्टेंट पदों पर निकाली गई है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून 2019 है.
ईपीएफओ में असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती परीक्षा दो स्टेज में आयोजित की जाएगी. इसके लिए पहले प्रीलिम्स परीक्षा और फिर मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा (फेज 1) 30 जुलाई और 31 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी. फेज 1 की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उम्मीदवार 20 जुलाई तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
EPFO Recruitment 2019 वैकेंसी विवरण:
EPFO Recruitment 2019 के लिए जरूरी तारीख:
प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा फेज 2 के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा. उम्मीदवार 25 जून 2019 से पहले आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए लिंक 30 मई से शुरू हो जाएगा. आवेदकों को ध्यान देना होगा कि आवेदन पत्र में किसी तरह की कोई गलती न हो, क्योंकि कोई भी गलत सूचना या त्रुटि आवेदन के रद्द होने का कारण बन सकती है.