Engineers India Limited (EIL) Recruitment 2019: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान, ऐसे करें अप्लाई

Engineers India Limited (EIL) recruitment 2019: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) ने एक्जीक्यूटिव 30 पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए एप्लिकेशन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है जिसकी 16 अप्रैल अंतिम तारीख है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट engineersindia.com पर लॉग इन कर सकते हैं.

Advertisement
Engineers India Limited (EIL) Recruitment 2019:  इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान, ऐसे करें अप्लाई

Aanchal Pandey

  • April 8, 2019 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड(EIL) ने ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के एक्जीक्यूटिव पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है. भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है जो 16 अप्रैल तक चलेगी. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड दोनों ग्रेडों के कुल 30 पदों पर यह भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट engineersindia.com पर लॉग इन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में अच्छी परफॉरमेंस के आधार पर किया जाएगा.

EIL Recruitment 2019 पदों की संख्या और उम्मीदवार की योग्यता
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मैकेनिकल से 60 फीसद अंको के साथ BE / B. Tech / B.Sc या इसके सामान डिग्री होना अनिवार्य है. ग्रेड 1 की भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए, जबकि ग्रेड 2 की भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 41 वर्ष होनी चाहिए. वहीं एस/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग को 3 साल और अपंग उम्मीदवारों को उम्र में 10 साल की छूट दी गई है. 

EIL Recruitment 2019 में ग्रेड 1 और ग्रेड 2 सैलरी
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती के लिए एक्जीक्यूटिव ग्रेड 1 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 3 श्रेणी के अनुसार सैलरी दी जाएगी. इसके अनुसार, एक्स कैटेगरी को 80 हजार, वाय कैटेगरी को 76 हजार और जेड कैटेगरी को 72 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा.

वहीं ईआईएल एक्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती के लिए ग्रेड 2 के लिए चयनित उम्मीदवारों को भी 3 श्रेणी के अनुसार ही वेतन दिया जाएगा. जिसके अनुसार, एक्स कैटेगरी को 96 हजार, वाय कैटेगरी को 91 हजार 200 और जेड कैटेगरी को 86 हजार 400 रुपए मासिक सैलरी मिलेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=t3ljflh8E64

EIL recruitment 2019: कैसे करें अप्लाई

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.engineersindia.com पर लॉग इन करें.

2. वेबसाइट पर दी पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़कर ऑनलाइन फॉर्म भरें.

3. नोटिफिकेशन में मांगी गई जानकारी को फॉर्म में ठीक से भरे, डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

4. फॉर्म सबमिट करें, अब चाहें तो प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=GWixkV1lxmY

EIL recruitment 2019: भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज

1. jpg/.jpeg फॉर्मेट में लेटेस्ट पासपोर्ट साइज कलर फोटो. ( फाइल का साइज 75 केबी से ज्यादा न हो)

2. jpg/.jpeg फॉर्मेट फाइल में आपका दस्तखत. (फाइन साइज 25 केबी से अधिक न हो)

3. jpg/.jpeg फॉर्मेट फाइल में डिग्री सर्टिफेकेट, सैमेस्टर मार्कशीट और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट. ( फाइल का अधिकतम साइज 900 केबी)

4. अगर कोई उम्मीदवार अपंग है तो डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट. ( फाइल साइज 500 केबी से अधिक न हो)

5. जातिय प्रमाण पत्र ( एससी/एसटी/ओबीसी), आर्थिक पिछड़ा वर्गा का सर्टिफिकेट ( फाइल साइज 500 केबी से ज्यादा न हो)

BTSC Bihar JE Recruitment 2019: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली 6379 जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती, btsc.bih.nic.in पर करें आवेदन

ONGC Recruitment 2019: ओएनजीसी में 785 पदों पर निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

Tags

Advertisement