नई दिल्लीः एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट में सिपाही, पर्सनल असिस्टेंट, ड्राइवर,ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, वे इसकी(Enforcement Directorate) आधिकारिक वेबसाइट enforcementdirectorate.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि यह भर्ती डेपुटेशन के आधार पर की जाएगी। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इन(Enforcement Directorate) बातों का विशेष ध्यान रखें।
जो भी कैंडिडेट्स ईडी के इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन लोगों के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयुसीमा होनी चाहिए।
डिप्टी डायरेक्टर- वेतन मैट्रिक्स का लेवल – 11 (67,700-2,08,700 रुपये), असिस्टेंट लीगल कंसल्टेंट – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -11 (67,700 – 2,08,700 रुपये), एनफोर्समेंट ऑफिसर – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -8 (47,600 – 1,51,100 रुपये), असिस्टेंट डायरेक्टर – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -10 (56,100 -1,77,500 रुपये), सीनियर पर्सनल सेक्रेटरी – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -8 (47,600 – 1,51,100 रुपये), प्राइवेट सेक्रेटरी – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -7 (44,900 – 1,42,400 रुपये), असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर- वेतन मैट्रिक्स का लेवल -7 (44,900 – 1,42,400 रुपये), असिस्टेंट- वेतन मैट्रिक्स का लेवल -6 (35,400 – 1,12,400 रुपये), अपर डिवीजन क्लर्क – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -4 (25,500 – 81,100 रुपये), स्टेनोग्राफर ग्रेड-1 – वेतन मैट्रिक्स का लेवल-6 (35,400 – 1,12,400 रुपये),सीनियर सिपाही – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -4 (25,500 – 81,100 रुपये), स्टाफ कार ड्राइवर (ग्रेड- II) -(Enforcement Directorate) वेतन मैट्रिक्स का लेवल -4 (25,500 – 81,100 रुपये), स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड) – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -2 (19,900 – 63,200 रुपये),सिपाही – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -3 (21,700 – 69,100 रुपये)।
ये भी पढ़ें:
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह रिहा कर दिया…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…