September 8, 2024
  • होम
  • Enforcement Directorate: ED में निकला नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जल्द उठाएं इसका फायदा

Enforcement Directorate: ED में निकला नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जल्द उठाएं इसका फायदा

नई दिल्लीः एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट में सिपाही, पर्सनल असिस्टेंट, ड्राइवर,ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, वे इसकी(Enforcement Directorate) आधिकारिक वेबसाइट enforcementdirectorate.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

दरअसल, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि यह भर्ती डेपुटेशन के आधार पर की जाएगी। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इन(Enforcement Directorate) बातों का विशेष ध्यान रखें।

आयुसीमा और योग्यता-

जो भी कैंडिडेट्स ईडी के इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन लोगों के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयुसीमा होनी चाहिए।

वेतनमान-

डिप्टी डायरेक्टर- वेतन मैट्रिक्स का लेवल – 11 (67,700-2,08,700 रुपये), असिस्टेंट लीगल कंसल्टेंट – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -11 (67,700 – 2,08,700 रुपये), एनफोर्समेंट ऑफिसर – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -8 (47,600 – 1,51,100 रुपये), असिस्टेंट डायरेक्टर – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -10 (56,100 -1,77,500 रुपये), सीनियर पर्सनल सेक्रेटरी – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -8 (47,600 – 1,51,100 रुपये), प्राइवेट सेक्रेटरी – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -7 (44,900 – 1,42,400 रुपये), असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर- वेतन मैट्रिक्स का लेवल -7 (44,900 – 1,42,400 रुपये), असिस्टेंट- वेतन मैट्रिक्स का लेवल -6 (35,400 – 1,12,400 रुपये), अपर डिवीजन क्लर्क – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -4 (25,500 – 81,100 रुपये), स्टेनोग्राफर ग्रेड-1 – वेतन मैट्रिक्स का लेवल-6 (35,400 – 1,12,400 रुपये),सीनियर सिपाही – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -4 (25,500 – 81,100 रुपये), स्टाफ कार ड्राइवर (ग्रेड- II) -(Enforcement Directorate) वेतन मैट्रिक्स का लेवल -4 (25,500 – 81,100 रुपये), स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड) – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -2 (19,900 – 63,200 रुपये),सिपाही – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -3 (21,700 – 69,100 रुपये)।

ये भी पढ़ें:

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन