नई दिल्ली। अगर आप इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के यूजी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है। बता दें कि इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। ऐसे में जो कैंडिडेट्स यूजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वो ईएफएलयू की आधिकारिक साइट efluniversity.ac.in. पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और अन्य जानकारी ले सकते हैं।
इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के यूजी कोर्स में एडमिशन, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट के स्कोर के आधार पर होगा। जिसके लिए आपको सीयूईटी यूजी पास करना जरूरी होगा। इसके अलावा अन्य पात्रता भी आपको पूरा करना आवश्यक है। जैसे कि बीए कोर्स के लिए सीयूईटी के अलावा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना जरुरी है। जबकि बीएड में यूजी में 50 परसेंट मार्क्स होना चाहिए। इसलिए आपको जिस भी कोर्स में एडमिशन चाहिए, उसके डिटेल्स के लिए वेबसाइट पर विजिट करें।
अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद के यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बता दें कि रजिस्ट्रेशन लिंक 27 फरवरी के दिन खोल दिया गया था जो कि 26 मार्च 2024 तक खुला रहेगा। यानी आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मार्च है।
26 मार्च को आवेदन की तिथी समाप्त होने के बाद, 28 मार्च से फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो खुलेगी। बता दें कि जनरल कैटेगरी के लिए तीन विषयों तक की फीस 750 रुपये है। जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए 650 और विदेशी स्टूडेंट्स के लिए ये 3750 है।
इसके अलावा बता दें कि ये यूनिवर्सिटी सभी इंडियन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी ऑफर करती है। जो कि पीएचडी के अलावा अन्य कोर्स के लिए ली जा सकती है। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स के परिजनों की सालाना आय डेढ़ लाख से कम है, उनकी फीस माफ की जाती है। साथ ही रिजर्व कैटेगरी की ट्यूशन फीस माफ होती है और किताबों में भी छूट दी जाती है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…