झारखंड. JPSC Civil Service झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई हैं. दरअसल परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थी आरोप लगा रहे थे की भारी पैमाने पर परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. जारी हुए रिजल्ट में पास हुए 33 उम्मीदवारों का रोल नंबर एक ही है, जबकि वो परीक्षा के दौरान एक के पीछे एक बैठे थे. परीक्षा की कट-ऑफ 260 है और 230 नंबर वाले कैंडिडेट को कट-ऑफ में जगह दी गई है. छात्र इसका जमकर विरोध कर रहे है और आयोग भवन के आगे प्रदर्शन कर रहे है.
आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा था कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, लेकिन अब आयोग खुद बैकफुट में नजर आ रहा है. 57 पास उम्मीदवार को अब आयोग ने फेल कर दिया है. इसको लेकर आयोग ने बताया कि 57 कैंडिडेट्स की ओएमआर शीट नहीं मिली है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. छात्र आयोग के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे है. छात्रों का कहना है जब कैंडिडेट्स की ओएमआर शीट नहीं मिली तो उन्हें पास कैसे किया गया.
आयोग ने 40 दिन बाद उन उम्मीदवारों को फेल किया है जिनके पास होने पर लोग सवाल खड़े कर रहे थे. आयोग ने बतया कि 57 ओएमआर शीट गायब थे इसलिए प्रोविजनल रिजल्ट कर जांच की गई. जांच में पाया गया कि जिन 49 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया है वे सभी फेल हैं. साथ ही आयोग ने बताया कि इससे कट-ऑफ में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा।
52058201, 52236876, 52236878, 52236879, 52236880, 52236881, 52236882, 52236884, 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897 52236898 52236899 52236900 52236901 52236902 52013103, 52031738, 52087981, 52087985, 52117539, 52299082, 52321845, 52342865, 52342866, 52342867, 52342868, 52342869, 52342870, 52342871, 52342874, 52342876,52342877, 52342878, 52342879 52342880, 52342881, 52342883, 52342884, 52342885, 52342886.
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…
इस वीडियो में एक युवक को बाइक पर रेलवे गेट के नीचे से गुजरते देखा…
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश एलजी ने…
कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में गहलोत सरकार…
कर्नाटक के नवलूर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां डकैतों के एक…