Advertisement

IGNOU 2021: एन्ड टर्म एग्जामिनेशन (ETT) की डेट हुई जारी,जाने शेड्यूल

नई दिल्ली.  IGNOU 2021 इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने एन्ड टर्म परीक्षा के लिए डेट्स जारी कर दी है साथ ही असाइनमेंट जमा करने की तारीख को भी बढ़ा दिया है. जिन छात्रों ने अभी तक ETT परीक्षा के लिए असाइनमेंट और रिपोर्ट्स जमा नहीं किए है वे अब 30 नवंबर तक अपना […]

Advertisement
IGNOU 2021
  • October 29, 2021 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.  IGNOU 2021 इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने एन्ड टर्म परीक्षा के लिए डेट्स जारी कर दी है साथ ही असाइनमेंट जमा करने की तारीख को भी बढ़ा दिया है. जिन छात्रों ने अभी तक ETT परीक्षा के लिए असाइनमेंट और रिपोर्ट्स जमा नहीं किए है वे अब 30 नवंबर तक अपना कार्य जमा कर सकते हैं. बता दें छात्र प्रोजेक्ट की सॉफ्ट (ONLINE ) या हार्ड कॉपी (hand written) में से किसी एक फॉर्मेट में अपना असाइनमेंट जमा कर सकते है. वहीं, इससे पहले प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी.

टीईई परीक्षा का शेड्यूल

IGNOU ने एन्ड टीम परीक्षा के लिए स्थाई डेट-सीट जारी कर दी है. इस डेटशीट के अनुसार परीक्षा 20 जनवरी, 2022 से शुरू होगी और 22 फरवरी, 2022 को समाप्त होगी। परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए यूनिवर्सिटी पोर्टल पर छात्रों को अपडेट करेगी। इस बार IGNOU की ETT परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा और प्रोजेक्ट से जुडी अन्य किसी भी जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.

डेटशीट ऐसे करें डाउनलोड

1-सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
2-होमपेज पर टीईई 2021 परीक्षा की डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.
3-अब स्क्रीन पर डेटशीट पीडीऍफ़ के रूप में आ जाएगी, इसे सेव कर लें.

यह भी पढ़ें:

Aryan Khan Bail Conditions: आर्यन के जमानत की 5 शर्ते, उल्लंघन किया तो फिर होगी जेल

Farmers movement:राकेश टिकैत के बयान से उड़े दिल्ली पुलिस और खुफिया तंत्र के होश

 

 

Tags

Advertisement