UKPSC 2021: प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

उत्तराखंड.  UKPSC 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट (ukpsc.gov.in) पर जाकर हासिल कर सकते है. सभी उम्मीदवार ध्यान दें एडमिट […]

Advertisement
UKPSC 2021: प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

Aanchal Pandey

  • November 7, 2021 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तराखंड.  UKPSC 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट (ukpsc.gov.in) पर जाकर हासिल कर सकते है. सभी उम्मीदवार ध्यान दें एडमिट का लिंक 6 नवंबर से 21 नवंबर तक मान्य होगा, इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
UKPSC APO के लिए लिखित परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें परीक्षा 2 भाग में आयोजित की जाएगी, परीक्षा में MCQ बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सेक्शन में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा 100 अंक की होगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन के लिए 1 घंटा 30 मिनट दिए जाएंगे।

प्रीलिम्स की परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को UKPSC APO मैन्स की परीक्षा में बुलाया जाएगा। मेन्स की परीक्षा 400 अंको की होगी। जो उम्मीदवार मेन्स की परीक्षा में पास होंगे, वे इंटरव्यू में शामिल होंगे। आयोजित होने वाली परीक्षा से कुल 63 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

UKPSC APO Admit Card ऐसे डाउनलोड करें – 

1- यूकेपीएससी एप्लीकेशन पोर्टल यानी ukpsc.gov.in पर जाएं. 
2- होम पेज पर ‘Admit Card for Uttarakhand Assistant Prosecution Officer (Preliminary) Examination- 2021’ लिंक पर क्लिक करें. 
3 – उम्मीदवार अपनी जानकरी दर्ज करें।
4- स्क्रीन पर दिख रहें पीडीऍफ़ को सेव कर लें.

यह भी पढ़ें:

Delhi air quality: दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार तीसरे दिन ‘बेहद खराब

Samsung Galaxy Tab A8 जल्द हो सकता है लॉन्च, लीक्स में सामने आई स्पेसिफिकेशनस

 

Tags

Advertisement