Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DU: दिल्ली  यूनिवर्सिटी ने पासिंग मार्क्स क्राइटेरिया में  किया बदलाव , अब  इतने अंक पर मिलेगा प्रमोशन

DU: दिल्ली  यूनिवर्सिटी ने पासिंग मार्क्स क्राइटेरिया में  किया बदलाव , अब  इतने अंक पर मिलेगा प्रमोशन

DU Passing Marks: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए पांसिग मार्क्स क्राइटेरिया के नियम में बदलाव कर दिया है .अब छात्रों को पास होने या अगली क्लास में प्रमोशन पाने के लिए 63 परसेंट अंक लाना होगा. बता दें इससे पहले 50 प्रतिशत अंक लाने पर स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया जाता था. […]

Advertisement
student
  • July 25, 2024 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

DU Passing Marks: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए पांसिग मार्क्स क्राइटेरिया के नियम में बदलाव कर दिया है .अब छात्रों को पास होने या अगली क्लास में प्रमोशन पाने के लिए 63 परसेंट अंक लाना होगा. बता दें इससे पहले 50 प्रतिशत अंक लाने पर स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया जाता था. यह नियम अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए लाया गया हैं .

नियम में क्यों आया बदलाव

इस नियम को एनईपी यानी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने में आ रही दिक्कतों के कारण लागू क्या गया है .मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्नातक पाठ्यक्रम रूपरेखा यानि (UGCF) को लागू करने में दिक्कत आ रही है, इसलिए ये कदम उठाया गया है.

क्या बदलेगा

यूनिवर्सिटी ने कहा  कि पहले अंडर  ग्रेजुएट छात्र अगर पहले और दूसरे समेस्टर में 50 प्रतिशत  नंबर आने पर परीक्षा पास कर लेते तो उन्हें अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था. वहीं अब स्टूडेंट्स को दोनों सेमेस्टर मिलाकर कुल 7 पेपर क्लियर करने होंगे और कुल 22 क्रेडिट्स लाने होंगे, जिसके बाद ही उन्हें अगले क्लास में प्रमोशन मिलेगा.

किन छात्रों को  मिलेगी छूट

 स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रा क्यूरीकुलर एक्टीविटिज, नेशनल कैडेट कॉर्प्स, नेशनल सर्विस स्कीम जैसी चीजों में शामिल छात्रों पर यह नियम  लागू नहीं होता .

ये भी पढ़े :दो हजार रुपये जुर्माना नहीं भर पा रहे उद्धव ठाकरे और संजय राउत! कोर्ट से मांगा 2 दिन का वक्त

Advertisement